सोनम कपूर, कल्कि कोचलिन, दीया मिर्जा, निर्देशक हंसल मेहता, मानवी गागरू, अहाना कुमरा, संध्या मृदुल, सुमित व्यास और सयानी गुप्ता जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने दुष्कर्म, हत्या और एसिड हमले जैसे खतरनाक धमकियों, मानसिक उत्पीड़न और ट्रोलिंग के खिलाफ एक कदम उठाया है, जिसका सामना सोशल मीडिया पर अकसर ही सेलेब्रिटीज करते हैं। ऐसा खासकर महिलाओं के साथ होता है, जिन्हें गंदे कमेंट्स, भद्दे मीम्स और अपशब्दों का सामना निरंतर करना पड़ता है और बीते कुछ दिनों में ऐसा कहीं अधिक होते देखा गया है। इन सभी मशहूर हस्तियों द्वारा 'स्टॉप टार्गेटेड एब्यूज एंड हैरेसमेंट ऑफ विमेन ऑन सोशल मीडिया' नामक एक याचिका पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
सेलेब्रिटीज द्वारा अपने सोशल मीडिया अकांउट से एक ट्वीट को साझा किया गया है जिसमें लिखा है, "बहुत हो गया! यह महिलाओं द्वारा ऑनलाइन हर रोज सामना किए जाने वाले लक्षित दुर्व्यवहार और उत्पीड़न को खत्म करने का समय है। मेरे साथ शामिल होकर हैशटैगइंडियाअगेनस्टएब्यूज के लिए आवाज उठाएं।"
(इनपुट-आईएएनएस)