Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्शन-थ्रिलर मूवी 'ब्लाइंड' में नज़र आएंगी सोनम कपूर, फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर कही ये खास बात

एक्शन-थ्रिलर मूवी 'ब्लाइंड' में नज़र आएंगी सोनम कपूर, फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर कही ये खास बात

फिल्म में विनय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे जैसे मंझे हुए कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे।

Written by: PTI
Published : February 14, 2021 6:34 IST
sonam kapoor completes blind shooting
Image Source : INSTAGRAM: SONAMKAPOOR सोनम कपूर ने पूरी की 'ब्लाइंड' फिल्म की शूटिंग 

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ''ब्लाइंड'' की शूटिंग पूरी कर ली है। शोम मखीजा द्वारा निर्देशित यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म सीरियल किलर की तलाश में जुटी एक पुलिस अधिकारी की कहानी है। 

सोनम कपूर (35) ने पिछले साल स्कॉटलैंड के ग्लासगो में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। शूटिंग शुरू और पूरी होने में कुल 39 दिन का समय लगा। सोनम आगामी थ्रिलर में एक अंधे व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगी, जो सुजॉय घोष द्वारा निर्मित है।

सोनम कपूर को आनंद अहूजा ने न्यूयॉर्क में किया था प्रपोज, एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा, ''ब्लाइंड फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में आपसे मिलूंगी।'' 

फिल्म में विनय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे जैसे मंझे हुए कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता सुजॉय घोष, अविषेक घोष, मनीषा डब्ल्यू, प्रिंस नाहर, सचिन नागर और ह्यूनवू किम हैं। यह फिल्म इस साल के अंत में पर्दे पर आएगी।  

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement