नई दिल्ली: 71वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हस्तियों ने रेड कार्पेट पर सभी का खूब दिल जीता। कुल मिलाकर कहा जाए तो सितारों के लिए कान्स शानदार रहा। वहीं बॉलीवुड अदाकाराओं ने अपने लुक्स और स्टाइलिश अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन, कंगना रनौत, सोनम कपूर आहूजा, दीपिका पादुकोण और हुमा कुरैशी ने अपनी अदाओं का खूब जादू चलाया। वहीं इन अभिनेत्रियों के बीच पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान ने भी रेड कार्पेट पर अपने दिलकश अदाओं से सभी को लुभाया है। बता दें कि यह पहली बार था जब माहिरा खान कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी थीं।
लेकिन पहली बार में ही उन्होंने अपने लुक्स और स्टाइल से खूब तारीफें बटोरीं। अब उनकी एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इसमें उनके साथ सोनम कपूर भी दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में सोनम और माहिरा बेहद प्यार भरे अंदाज में एक दूसरे से मिल रही हैं।
इनकी यह तस्वीर लॉरियल पेरिस इंडिया ने ट्विटर पर पोस्ट की है। हालांकि बता दें कि सोनम और माहिरा की दोस्ती सिर्फ कान्स तक ही मौजूद नहीं थी। इससे पहले माहिरा ने सोनम को बधाई देते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद सोनम ने जवाब देते हुए लिखा, "शुक्रिया माहिरा! कान्स में आपके साथ घूमने के लिए बेसब्र हूं।"