Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनम की रिसेप्शन पार्टी में सितारों ने लगाए चार चांद, यहां देखिए पूरा Wedding Album

सोनम की रिसेप्शन पार्टी में सितारों ने लगाए चार चांद, यहां देखिए पूरा Wedding Album

सोनम कपूर अब आहूजा परिवार की बहू बन चुकी हैं। उन्होंने मंगलवार की सुबह ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग सिख रीति-रिवाजों से शादी की। सोनम को इंडस्ट्री में उनके अलग फैशन स्टाइल के लिए जाना जाता है। अपनी शादी के दौरान उन्हों भारी आभूषण के साथ लाल रंग का लहंगा पहना था। इसके बाद शाम को दोनों की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 09, 2018 16:16 IST
Sonam Reception
Sonam Reception

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अब आहूजा परिवार की बहू बन चुकी हैं। उन्होंने मंगलवार की सुबह ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग सिख रीति-रिवाजों से शादी की। सोनम को इंडस्ट्री में उनके अलग फैशन स्टाइल के लिए जाना जाता है। अपनी शादी के दौरान उन्हों भारी आभूषण के साथ लाल रंग का लहंगा पहना था। इसके बाद शाम को दोनों की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया। जहां एक ओर इनकी शादी का आयोजन बांद्रा में स्थित उनकी आंटी के घर पर हुआ, तो वहीं रिसेप्शन पार्टी शाम को होटल लीला पैलेस में दी गई। इस दौरान बॉलीवुड की लगभग सभी मशहूर हस्तियां एक साथ उमड़ पड़ी थीं।

यह शानदार रिसेप्शन पार्टी शाम को शुरू हुई और देर रात तक सभी सितारों ने यहां खूब धमाल मचाया। इस दौरान सोनम तो खुद बेहद खूबसूरत दिख ही रही थीं, इनके अलावा यहां पहुंचे सभी सितारे भी एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। सभी हस्तियों को यहां ट्रेडिशनल लुक में देखा गया। आइए अब एक नजर डालते है इस फंक्शन में शामिल होने वाले सितारों पर।

Sonam Reception

Sonam Reception

ऑफ व्हाइट कलर का लहंगे पहने पति अभिषेक के साथ पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी पत्नी गौरी संग आए नजर।

Sonam Reception

Sonam Reception

पिता बोनी कपूर और तीनों बहनों अंशुला, जाह्नवी और खुशी संग पोज देते दिखे अर्जुन कपूर।

Sonam Reception

Sonam Reception

कथित गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग पहुंचे वरुण धवन। वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी यहां साथ दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इन दिनों ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

Sonam Reception

Sonam Reception

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी पार्टी में पहुंचे। माधुरी दीक्षित नेने भी पति संग दिखीं।

Sonam Reception

Sonam Reception

पत्नी करीना संग पहुंचे सैफ अली खान। करिश्मा कपूर भी दिखीं साथ।

Sonam Reception

Sonam Reception

कैटरीना और कंगना रनौत भी सोनम की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने पहुंचीं।

Sonam Reception

Sonam Reception

रेखा यहां काफी अलग अंदाज में दिखाई दीं। वहीं रणवीर सिंह, संजय लीला भंसाली संग पोज देते दिखे।

Sonam Reception

Sonam Reception

पत्नी मीरा के साथ पहुंचे शाहिद कपूर। शिल्पा शेट्टी भी पति राज कुंद्रा संग दिखीं।

Sonam Reception

Sonam Reception

जैकी श्रॉफ और जूही चावला भी पार्टी में शामिल हुए।

Sonam Reception

Sonam Reception

पत्नी और बेटी अथिया संग पहुंचे सुनील शेट्टी।

Sonam Reception

Sonam Reception

रानी मुखर्जी और एकता कपूर भी ट्रेडिशनल लुक में दिखीं।

Sonam Reception

Sonam Reception

अभिनेता आयुष्मान खुराना भी पत्नी संग पहुंचे। सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान भी पति के साथ पहुंची।

Sonam Reception

Sonam Reception

करण जौहर भी पार्टी में शामिल हुए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement