मुंबई: फिल्मकार संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जयगढ़ किले में चल रही है। हाल ही में शूटिंग के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के सेट पर जमकर हंगामा मचाया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने भंसाली के साथ हाथा-पाई भी की। इसके बाद अब बॉलीवुड हस्तियों के बीच इसे लेकर काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। अभिनेत्री सोनम कपूर, संगीतकार विशाल ददलानी, दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अरविंद स्वामी और अशोक पंडित सहित कई हस्तियों ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान इस राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले की निंदा की है।
इसे भी पढ़े:-
- ‘पद्मावती’ के सेट पर हंगामा, भंसाली को मारे थप्पड़
- Bigg Boss 10: एविक्शन से नराज रोहन बोले, बानी-मनु नहीं विजेता के लायक
कार्यकर्ताओं के एक समूह ने भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की और उन पर हमला भी किया। सोनम ने ट्वीट किया, “फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर जो कुछ हुआ वह भयावह और जघन्य है। क्या यही दुनिया है।“
ददलानी ने लिखा, “हमारे सर्वाधिक सम्मानित फिल्म निर्माताओं में से एक संजय लीला भंसाली को सेट पर हमला किया गया। आशा करता हूं कि फिल्म उद्योग इसके खिलाफ एकजुट होगा।“ उन्होंने कहा कि यदि उनके पास कोई मुद्दा था तो ऐतराज जताने के कानूनी तरीके हैं। शारीरिक हमला एक आपराधिक हरकत है जो धमकाने के लिए किया जाता है।
अरविंद स्वामी ने लिखा, “यदि अपराध का जवाब सजा से नहीं दिया जाता है तो अराजकता का पलड़ा भारी हो जाएगा। स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए फौरन कानून व्यवस्था की जरूरत है।“
अशोक पंडित ने ट्वीट किया, “मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर हमले की निंदा करता हूं।“
अदाकारा हुमा कुरैशी ने लिखा कि वह इस हमले से स्तब्ध हैं। यह गुंडागर्दी अवश्य रूकनी चाहिए।
वरिष्ठ अदाकारा सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया, “शर्मनाक...यहां क्या हो रहा है।"
फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर चितौड़ के राजा रतन सिंह रावल के किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म के इस साल नवंबर में रिलीज होने का कार्यक्रम है।