मुंबई: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराकर जिंदगी की जंग जीतने वाली सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फोटोज शेयर कर फैंस को हेल्थ के प्रति जागरूक भी करती रहती हैं। सोनाली ने एक फोटो शेयर कर World Patient Safety Day के बारे में बताया है।
सोनाली ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'आज स्कैन डे है। जैसे ही मैं अपने रेगुलर चेकअप और स्कैन के लिए हॉस्पिटल गई, मुझे अहसास हुआ कि आज विश्व रोगी सुरक्षा दिवस है। WHO की वार्षिक पहल और इस साल की थीम है, 'स्पीक अप फॉर पेशेंट सेफ्टी।' क्या आप जानते हैं कि 10 में से 4 मरीजों को प्राथमिक उपचार और एंबुलेंस देखभाल सेटिंग्स में नुकसान पहुंचाया जाता है?'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'स्वास्थ्य सेवाओं में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट नीतियां, कुशल स्वास्थ्य सेवा प्रोफेशनल्स और रोगी का जागरूक होना महत्वपूर्ण है। शुक्रिया @who, इसे शुरू करने के लिए और मुझे बहुत खुशी है कि अस्पताल इसे गंभीरता से ले रहे हैं और जागरूकता पैदा कर रहे हैं।'
सोनाली ने साल 2002 में गोल्डी के साथ शादी की थी। दोनों का 12 साल का बेटा रणवीर है।
सोनाली कई दिनों तक न्यूयॉर्क में रहीं और वहां रहकर कैंसर का इलाज कराया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी।
Also Read:
B'day: पांच बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं शबाना आज़मी, आपने देखी हैं ये Unseen Pics
Viral: क्या कभी दूध में बनी मीठी मैगी खाई है? Video पर बने खूब मजेदार मीम्स