Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे ने शेयर की नई तस्वीर, साथ में दी एक गुड न्यूज

कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे ने शेयर की नई तस्वीर, साथ में दी एक गुड न्यूज

सोनाली बेंद्रे कैंसर के इलाज के बीच खुशी के छोटे-छोटे पल एंजॉय कर रही हैं। फिलहाल वह न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। गुरुवार को उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक अनाउंसमेंट की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 06, 2018 19:02 IST
Sonali Bendre
Image Source : INSTAGRAM Sonali Bendre

नई दिल्ली: सोनाली बेंद्रे कैंसर के इलाज के बीच खुशी के छोटे-छोटे पल एंजॉय कर रही हैं। फिलहाल वह न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। गुरुवार को उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक अनाउंसमेंट की।

तस्वीर में सोनाली बिना बाल के नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने हाथ में एक किताब 'A Gentleman In Moscow? ली हुई है। उन्होंने इस तस्वीर का कैप्शन दिया- ''आज #ReadABookDay है और इसे मनाने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता था कि इसे #SBC में शामिल कर लिया गया है। यह किताब रूस पर आधारित काल्पनिक किताब है। मैं इसे पढ़ने का इंतजार नहीं कर सकती।''

आपको बता दें कि सोनाली ने पिछले साल डिजिटल बुक क्लब 'सोनाली बुक क्लब' की शुरुआत की थी। 'A Gentleman In Moscow?' को उनके बुक क्लब मीट के अगले सेशन में डिस्कस किया जाएगा।

सोनाली की इस तस्वीर पर यूजर्स प्रोत्साहन भरे शब्द लिख रहे हैं। एक ने लिखा- ''आपको देख कर खुशी हुई, बोल्ड महिला, जिसके पास बहुत हिम्मत, इच्छा शक्ति है। जल्दी स्वस्थ होइए।'' एक और यूजर ने लिखा- ''बहुत खूबसूरत... आपकी मजबूत मुस्कुराहट आपको दिन-प्रतिदिन और मजबूत बना रही है। आपको शुभकामनाएं।''

पिछले महीने सोनाली की बेस्ट फ्रेंड्स दिया मिर्जा, सुजैन खान और गायत्री जोशी ने 'सोनाली बुक क्लब' में एक बातचीत में हिस्सा लिया था। इसे सोनाली के फेसबुक से लाइव भी किया गया था। सोनाली के बुक क्लब ने पिछले सेशन में इंटरनेशनल बुकसेलर 'Crazy Rich Asians' पर फोकस किया था। 2015 में सोनाली ने 'The Modern Gurukul: My Experiments With Parenting' नाम की किताब लिखी थी। रवि सुब्रमण्यम, अमीश त्रिपाठी, प्रीति शनॉय जैसे लेखक उनके बुक क्लब के पार्ट रहे हैं।

बुधवार को सोनाली ने विग पहन कर अपनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। अपने पोस्ट में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को स्टाइलिस्ट से मिलवाने के लिए शुक्रिया भी कहा था, जिन्होंने उनका लुक डिजाइन किया था।

Also Read:

बेटी मीशा को गोद में लिए मीरा राजपूत से मिलने अस्पताल पहुंचे शाहिद कपूर, देखें PHOTOS

'बाहुबली' के डायरेक्टर राजमौली के बेटे कार्तिकेय ने गर्लफ्रेंड पूजा से की सगाई, देखें PHOTOS

शाहिद कपूर के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हुए हैक, अलाउद्दीन खिलजी का हिमायती निकला हैकर

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement