Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनाली बेंद्रे 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' को लेकर हुईं इमोशनल, कहा- जल्दी वापस आऊंगी

सोनाली बेंद्रे 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' को लेकर हुईं इमोशनल, कहा- जल्दी वापस आऊंगी

सोनाली बेंद्रे इनदिनों न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का इलाज करवा रही हैं। उन्होंने 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के फिनाले के लिए इमोशनल मैसेज भेजा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 04, 2018 16:50 IST
Sonali Bendre with Vicek Oberoi and Omung Kumar
Image Source : INSTAGRAM Sonali Bendre with Vicek Oberoi and Omung Kumar

नई दिल्ली: सोनाली बेंद्रे इनदिनों न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर का इलाज करवा रही हैं। उन्होंने 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के फिनाले के लिए इमोशनल मैसेज भेजा है। सोनाली विवेक ओबेरॉय और उमंग कुमार के साथ इस शो को जज करती थीं, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी जगह हुमा कुरैशी ने ले ली।

एक वीडियो मैसेज में सोनाली ने कहा- ''मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि सभी बच्चे शो में बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैं इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज की पूरी टीम को बहुत मिस कर रही हूं। काश मैं वहां सबके साथ होती। विवेक मुझे बच्चों ते मैसेज हमेशा भेजते रहते हैं। वह सभी बहुत प्यारे हैं। मुझे रोना आ जाता है।''

सोनाली ने आगे कहा- ''मैं अंतिम समय पर मेरी जगह लेने के लिए हुमा को दिल से शुक्रिया कहना चाहूंगी। शांतनु के लिए मैं कहना चाहूंगी कि मैं बरसों बाद आपके साथ काम करने के लिए उत्साहित थी, लेकिन ऐसा हो गया। मैं सबको बहुत मिस करती हूं।''

''लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं जल्दी वापस आऊंगी। मैं सभी फाइनलिस्ट से यह कहना चाहती हूं कि कोई जीतेगा और कोई हारेगा, लेकिन सब बहुत अच्छे हैं। इस यात्रा में आपलगों ने बहुत कुछ सीखा है, जो भविष्य में आपके काम आएगा।''

शो का फिनाले रविवार को टेलिकास्ट होगा।

हाल ही में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे रणवीर और पति गोल्डी बहल की तस्वीर शेयर की थी। दोनों गणपति की पूजा कर रहे थे।

Also Read:

सलमान खान संग अफेयर पर बोलीं शिल्पा शेट्टी- हम कभी डेट पर नहीं गए

ऋषि कपूर के 3rd स्टेज कैंसर होने की खबर पर भाई रणधीर कपूर ने दिया बयान

तनुश्री नाना विवाद पर CINTAA का आधिकारिक बयान, सुनेंगे दोनों तरफ की दलीलें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement