नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर सोना महापात्रा ने अब तक कई ऐसे गाने गाए हैं जो सीधे दर्शकों के दिल में उतरें हैं। हाल ही में उनका नया गाना 'तोरी सूरत' रिलीज हुआ है, जो अमीर खुसरो की सूची रचना है। लेकिन सोना को यह गाना इतना भारी पड़ेगा उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा। जब से सोना का यह गाना जारी हुआ है तभी से हंगामा मचा हुआ है। हालांकि सोना इसके बारे में पुलिस को भी जानकारी दे दी है। उनका कहना है कि मदारिया सूफी फाउंडेशन ने उन्हें इस गाने के कारण काफी परेशान कर रही हैं, सिर्फ इतना ही उन्होंने सोना को इस गाने को हर जगह से हटाने की धमकी भी दी है।
सोना इस बारे में ट्वीट कर मुंबई पुलिस को जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "डियर मुंबई पुलिस मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन की ओर से मेरा वीडियो 'तोरी सूरत' को हर जगह से हटाने के लिए एक धमकी भरा नोटिस भेजा गया है। वह दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो अश्लील है, इससे सांप्रदायिक तनाव हो सकता है। मैं जानना चाहती हूं कि आपके विभाग में मैं किससे संपर्क करूं।" सोना ने इसके बाद भी एक के बाद एक कई ट्वीट किए।
उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, "सूफी मदारिया फाउंडेशन ने मुझे 'अक्सर ऐसी हरकतें' करने वाली बताया है और कहा है कि उन्हें मेरा 5 साल पहले कोक स्टूडियो का सूफियाना कलाम 'पिया से नैना' को लेकर भी आपत्ति जताई है। क्योंकि उसमें मैंने जो कपड़े पहने थे उसमें से मेरी बॉडी दिख रही थी और इसमें पश्चिमी संगीत का इस्तेमाल किया गया है।"
सोना के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने भी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, "आप अपना मोबाइल नंबर दीजिए।" लेकिन इतनी धमकियां झेलने के बाद सोना ने मुंबई पुलिस को ईमेल आइडी देने के लिए कहा।