मुंबई: सिंगर सोना महापात्रा ने बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत पर एक खुले पत्र के जरिए निशाना साधा है। इंडिया टीवी के स्पेशल शो 'आप की अदालत' में कंगना रनौत ने अपनी जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को बेबाकी से सामने रखा था। शो में कंगना ने अपने और रितिक रोशन के बीच रिश्ते को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए थे। सोना ने कंगना द्वारा किए गए खुलासों को फिल्म प्रमोट करने के लिए किया गया सर्कस कहा है।
अपने फेसबुक पेज पर सोना ने लिखा है, 'प्रिय कंगना, आपकी फिल्म 'क्वीन' को मिली सफलता से काफी पहले से मैंने हमेशा निजी और सार्वजनिक तौर पर आपकी तारीफ की है लेकिन अब बार-बार अपने व्यक्तिगत जीवन और प्रेम संबंधों के बारे में चर्चा करना आपकी फिल्म (सिमरन) की रिलीज से पहले के प्रोफेशनल पीआर कैंपेन जैसा लग रहा है। आपकी सफलता को ऐसी सनसनीखेज चर्चाओं की जरूरत नहीं है। आपने पहले भी कई बड़े मुद्दों पर अपने विचार खुले पत्रों और इंटरव्यू में बेबाकी से रखे हैं जिसका मैं स्वागत करती हूं। लेकिन अभी जो कुछ चल रहा है वह सिर्फ एक सर्कस जैसा है।'
सोना ने आगे लिखा, 'यह एक कामकाजी महिला की दूसरी कामकाजी महिला के लिए दी गई राय है। इसे में अपनी पूरी समझ के साथ लिख रही हूं और इसके लिए मुझे की पीआर एजेंसी के निर्देश नहीं मिल रहे। मेरा मानना है कि पुरुषों के बीच भी एक बड़ी संख्या में लोग नारीवादी हैं और ऐसे लोग मेरे और आपके जैसी कामकाजी महिलाओं की बेबाकी की तारीफ करते हैं। हमें उनकी जरूरत नहीं है लेकिन हमें उन्हें भूलना भी नहीं चाहिए और हमारे आसपास ऐसी हजारों महिलाएं हैं जो रोजाना अपने सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। यदि आप इस जगह से सकारात्मक बदलाव लाती हैं तो अच्छा होगा।'