Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कैलाश खेर के बाद सोना महापात्रा ने अनु मलिक पर लगाया आरोप, कहा- Serial Predator

कैलाश खेर के बाद सोना महापात्रा ने अनु मलिक पर लगाया आरोप, कहा- Serial Predator

सिंगर सोना महापात्रा ने हाल ही में कैलाश खेर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अब सोना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनु मलिक को Serial Predator यानि लगातार अपराध करने वाला बताया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 11, 2018 16:20 IST
Sona Mohapatra,  Anu Malik
Sona Mohapatra,  Anu Malik

नई दिल्ली: सिंगर सोना महापात्रा ने हाल ही में कैलाश खेर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अब सोना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनु मलिक को Serial Predator यानि लगातार अपराध करने वाला बताया है।

उन्होंने लिखा- ''सभी यंग लड़कियों और महिलाओं को, जो इस क्रीप से संबंधित अपने अनुभवों को लेकर सामने आ रही हैं, पत्रकार, 'फैंस' यहां तक कि कॉलेज के बच्चे भी, यह जानते हैं कि आप अकेले नहीं हो। यह शख्स ##KailashKher लगातार अपराध करने वाला है और बरसों से ऐसा करता आया है, जैसे इंडस्ट्री में अनु मलिक जैसे लोग करते हैं। मैं सबके बारे में ट्वीट नहीं कर सकती क्योंकि मैं दिन में 18 घंटे काम करती हूं और मेरे पास अपनी जिंदगी है और मैं सिर्फ सुनी हुई बातों पर भी कुछ नहीं कर सकती क्योंकि यह गलत होगा। इस मूवमेंट को गंभीर और सच्चा बनाए रखने के लिए हमें तथ्यों और निजी अनुभवों को ही आधार मानना चाहिए। यह अभी शुरुआत है और बहुत अहम है।''

अनु मलिक ने दी सफाई

सोना के आरोपों पर कैलाश ने तो अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन अनु मलिक ने अपनी सफाई दे दी है। उन्होंने कहा- वह उस केस के बारे में बात कर रही हैं, जो बरसों पहले हुआ था। मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है। मैंने उनके साथ कभी काम भी नहीं किया है। इसलिए मैं इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहता। वह बस इसमें मेरा नाम खींच रही हैं। मैं उनसे कभी मिला भी नहीं।

सोना ने कैलाश खेर पर क्या लगाया आरोप

सोना महापात्रा ने ट्वीट करके लिखा है कि उनकी मुलाकात कैलाश खेर से पृथ्वी कैफ पर एक कंसर्ट के दौरान हुई। दोनों साथ में परफॉर्म करने वाले थे। इस मौके पर कैलाश ने उनकी जांघ पर हाथ फेरा और कहा तुम बहुत सुंदर हो। मुझे खुशी है कि तुम्हें संगीतकार मिला कोई एक्टर नहीं। सोना ने बताया इसके बाद जब वो और कैलाश खेर ढाका में एक शो के लिए पहुंचे, तो वो वहां लगातार कॉल कर रहे थे, उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद कैलाश खेर ने शो के आयोजकों के फोन से मुझे कॉल किया और रूम में मिलने को बुलाया।

सोना महापात्रा ने यह भी कहा कि उनके साथ मैंने कई प्रोजेक्ट में काम किया है। उन्होंने मुझसे फेवर के लिए मेरे पार्टनर राम संपथ से भी संपर्क किया।

Also Read:

टीवी एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने भी आलोक नाथ पर लगाए यौन शोषण के आरोप, रेणुका शहाणे ने किया सपोर्ट

किसी भी महिला के साथ किसी तरह का दुर्व्यव्हार नहीं होना चाहिए: अमिताभ बच्चन

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement