टीवी और फिल्मों में बाबू जी रोल निभाने वाले आलोक नाथ(Alok Nath) आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 10 जुलाई 1956 में बिहार के खगड़िया में हुआ था। आलोक नाथ ने अपने करियर की शुरूआत 1982 में आई फिल्म गांधी से की थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए। वह सारांश, मशाल जैसी फिल्मों में नजर आए थे।
उसके बाद आलोक नाथ ने फिल्मों में बाबू जी का रोल निभाना शुरू कर दिया। वह अपने बाबू जी के रोल की वजह से ही फेमस हुए थे। आलोक नाथ हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार क्यों किया, हम साथ-साथ हैं। इन फिल्मों में उन्होंने एक संस्कारी पिता का किरदार निभाया।
सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि कई सीरियल में भी वह पिता का किरदार निभा चुके हैं। वो रहने वाली महलों की, भारत एक खोज, बुनियाद और सपना बाबुल का बिदाई। यह सीरियल आलोक नाथ की संस्कारी इमेज को और अच्छा बनाने में मदद की।
आलोक नाथ बेशक बड़े पर्दे और छोटे पर्दे पर संस्कारी पिता का रोल निभा चुके हैं मगर उन पर प्रोड्यूसर विंता नंदा ने उनके ऊपर रेप का आरोप लगाया था।
Also Read: