Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोहम शाह की 'तुम्बाड' अवॉर्ड शोज़ में छाई, मिले कई नॉमिनेशन

सोहम शाह की 'तुम्बाड' अवॉर्ड शोज़ में छाई, मिले कई नॉमिनेशन

पिछले साल रिलीज़ हुईं हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' दर्शकों को लुभाने में सफल रही थी। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी बहुत पसंद किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 18, 2019 17:58 IST
Sohum Shah
Sohum Shah

पिछले साल रिलीज़ हुईं हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' दर्शकों को लुभाने में सफल रही थी। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी बहुत पसंद किया। फिल्म में सोहम शाह लीड रोल में थे, साथ ही वह इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी थे। कम बजट में बनी यह फिल्म ख़ामोशी से थिएटर्स में आई और लोगों के दिलों के साथ साथ बॉक्स ऑफ़िस पर भी छा गई।

ऐसे में इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि बेहतरीन कहानी को बयां करने वाली और तकनीकी तौर पर बेहद दिलकश यह फ़िल्म‌ अवॉर्ड शोज़ में अपना जलवा दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार है और इसकी तमाम ख़ूबियों के चलते वाहवाही और इसे ढेर सारा प्यार मिल रहा है।

अपनी तरह की इस अनूठी फ़िल्म को सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में से एक के लिए 8 नॉमिनेशन हासिल हुए हैं तो वहीं एक दूसरे मशहूर अवॉर्ड शो के लिए 6 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। 'तुम्बाड' जैसी अलहदा किस्म की फ़िल्म के लिए ये किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

अपनी सिनेमाई पेशकश से सबको‌ चकित कर देनेवाली फ़ैटेसी हॉरर फ़िल्म‌ को एक अवॉर्ड शो के लिए 'बेस्ट फ़िल्म' (क्रिटिक), 'बेस्ट एडिटिंग', 'बेस्ट सिनेमाटोग्राफ़ी', 'बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर', 'बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन', 'बेस्ट साउंड डिज़ाइन', 'बेस्ट VFX' जैसी श्रेणियों में नामांकित किया गया है तो वहीं एक दूसरे पॉपुलर अवॉर्ड के लिए अभिनेता सोहम शाह को 'बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल' के लिए नामांकित किया गया है।

इसी अवॉर्ड शो के लिए तुम्बाड के सह-निर्देशक राही अनिल बर्वे और आदेश प्रसाद को भी 'बेस्ट डेब्यूटंट डायरेक्टर अवॉर्ड' के लिए नामांकन मिला है। फ़िल्म को 'बेस्ट एडिटिंग', 'बेस्ट सिनेमाटोग्राफ़ी', 'बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन' और 'बेस्ट VFX' के‌ लिए नामांकित किया गया है।

तुम्बाड को मिले ढेरों नामांकन को लेकर अपनी ख़ुशी जताते हुए फ़िल्म के निर्माता और अभिनेता सोहम शाह ने कहा, "मैं इस बात को लेकर काफ़ी रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि इस फ़िल्म को इस कदर सराहा जा रहा है और इसे इतनी पहचान हासिल हो रही है। बड़ी मशक़्क़त से हमने ये मकाम हासिल किया है। ऐसे में हमारे लिए ये पल गौरव के पल हैं।"

पिछले साल बड़े पर्दे पर स्टार पावर का जादू नहीं चला, बल्कि कंटेट ने लोगों के दिलों पर राज किया. ऐसे में अवॉर्ड्स की तमाम सूची में तुम्बाड़ का नाम देखना बेहद ख़ुशी की बात है और अगर दर्शकों द्वारा दिए प्यार को‌ पैमाना माना जाए तो ये यकीन के साथ कहा जा सकता है कि इस फ़िल्म को कई अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा जाएगा!

Also Read:

सारा अली खान की फिल्मों से ज्यादा उनकी इस बात से इम्प्रेस हैं दादी शर्मिला टैगोर

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की फ्रांस वेकेशन की तस्वीरें हुईं वायरल

तैमूर अली खान को मिल रहे मीडिया अटेंशन पर बोलीं दादी शर्मिला टैगोर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement