Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अभिनेता के तौर पर सोहेल को नहीं मिलता था अच्छा काम

अभिनेता के तौर पर सोहेल को नहीं मिलता था अच्छा काम

सोहेल खान इन दिनों अपने निर्देशन में बनी आगामी ‘फ्रीकी अली’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोहेल खान को हम कई फिल्मों में बतौर अभिनेता भी देख चुके हैं। लेकिन सोहेल खान ने कहा कि वह...

India TV Entertainment Desk
Published : August 31, 2016 13:27 IST
sohail
sohail

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सोहेल खान इन दिनों अपने निर्देशन में बनी आगामी ‘फ्रीकी अली’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सोहेल खान को हम कई फिल्मों में बतौर अभिनेता भी देख चुके हैं। लेकिन सोहेल खान ने कहा कि वह फिल्मों के निर्देशन और निर्माण पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं क्योंकि अभिनेता के तौर पर उन्हें जिस तरह की भूमिकाएं मिल रही थीं, उससे वह खुश नहीं थे।

इसे भी पढ़े:-

सोहेल ने कहा, “अभिनेता के तौर पर मुझे अच्छा काम नहीं मिल रहा था और मैं सिर्फ नाममात्र के लिए अभिनय नहीं करना चाहता हूं। पहले मेरे पास कई फिल्में थीं लेकिन मुझे अहसास हुआ कि मेरे पास उपयोग करने के लिए एक अच्छा प्रोडक्शन हाउस है। मैंने सोचा कि मुझे निर्देशन करना चाहिए, निर्माण करना चाहिए।“

सोहेल ने कहा कि अगर उन्हें अच्छे किरदार मिलेंगे तो ही वह अभिनय करेंगे, अन्यथा वह फिल्मों के निर्देशन और निर्माण के काम से जुड़े रहेंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि ये उनके पास प्राकृतिक रूप से आती हैं।

1997 में औजार से निर्देशन में करियर की शुरूआत करने वाले सोहेल ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म ‘फ्रीकी अली’ का निर्देशन किया है। उन्होंने कहा, मुझे अब भी निर्देशन के क्षेत्र में कई चीजें सीखनी हैं।

जब उनसे ‘फ्रीकी अली’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं लंबे वक्त से खेल पर कोई फिल्म बनाना चाहता था क्योंकि इसमें मेरी जबर्दस्त दिलचस्पी है। मुझे गोल्फ का विचार आया और फिल्म के लेखक राज शानदिलया की मदद से इसे असलियत में तब्दील किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement