Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब बैंकर की नौकरी छोड़ सोहा अली खान ने माता-पिता की इच्छा के खिलाफ बॉलीवुड में रखा कदम

जब बैंकर की नौकरी छोड़ सोहा अली खान ने माता-पिता की इच्छा के खिलाफ बॉलीवुड में रखा कदम

सोहा अली खान लंबे समय से इंडस्ट्री में तो बनी हुई हैं, हालांकि उनकी कम ही फिल्मों को सफलता हासिल हुई है। लेकिन अपने फिल्मी करियर को लेकर हाल ही में सोहा ने एक हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि उनके माता-पिता ने उन्हें विशेष रूप...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : December 18, 2017 13:34 IST
soha
soha

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान लंबे समय से इंडस्ट्री में तो बनी हुई हैं, हालांकि उनकी कम ही फिल्मों को सफलता हासिल हुई है। लेकिन अपने फिल्मी करियर को लेकर हाल ही में सोहा ने एक हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि उनके माता-पिता ने उन्हें विशेष रूप से अभिनय में जाने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया, लेकिन उनकी दिल की बात सुनने को भी हतोत्साहित नहीं किया। सोहा अली ऑक्सफोर्ड से स्नातक हैं और लंदन स्कूल ऑफ इकोनामिक्स एंड पोलिटकल साइंस से मास्टर डिग्री ले रही है। सोहा दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की सबसे छोटी बेटी हैं।

सोहा ने कहा, "जहां तक अभिनय की बात है मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे अभिनय से हतोत्साहित किया गया, लेकिन मुझे कलाकार बनने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया गया। मेरे माता-पिता को अहसास हुआ कि मेरा व्यक्तित्व हिंदी फिल्मों में अभिनय के लिए उपयुक्त नहीं है और इसलिए मैं कुछ अलग करके खुश होंगी। किसी दूसरे माता-पिता की तरह वे भी फिल्म उद्योग में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा, असुरक्षा और अनिश्चितता को लेकर वह मेरे प्रति सुरक्षात्मक रहे।"

सोहा ने कहा कि मेरे माता-पिता हमेशा चाहते थे कि मैं कुछ स्थिर काम चुंनू और इस वजह से उन्होंने सिटीग्रुप में एक निजी बैंकर के तौर पर कार्य किया। उन्होंने कहा, "इसे लेकर मेरे माता-पिता को गर्व था खास तौर से मेरे पिता को.. मैं उन्हें गर्व का अहसास कराना चाहती थी। मैं जानती थी कि वह चाहते हैं कि कॉरपोरेट जगत में मैं कुछ करूं। इस वजह से मैंने कोशिश की, लेकिन इसमें मेरा मन नहीं लगा। इसी वजह से मैंने फिल्मों में काम शुरू किया। यह एक कठिन विकल्प था, लेकिन मैं जानती थी कि मेरे माता-पिता इसे पूरे दिल से स्वीकार करेंगे।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement