Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोहा अली खान नहीं चाहतीं उनकी बेटी की तस्वीर खींची जाए, कहा- इससे मासूमियत खो जाती है

सोहा अली खान नहीं चाहतीं उनकी बेटी की तस्वीर खींची जाए, कहा- इससे मासूमियत खो जाती है

बॉलीवुड में इन दिनों पैपराज़ी कल्चर बहुत बढ़ गया है। बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ उनके बच्चों की भी हर जगह तस्वीरें खींची जाती हैं और इससे कई स्टार्स परेशान हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 01, 2019 17:08 IST
Soha Ali Khan with family
Image Source : INSTAGRAM Soha Ali Khan with family

बॉलीवुड में इन दिनों पैपराज़ी कल्चर बहुत बढ़ गया है। बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ उनके बच्चों की भी हर जगह तस्वीरें खींची जाती हैं और इससे कई स्टार्स परेशान हैं। सोहा अली खान भी इस बात से परेशान हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पसंद की कोई उनकी बेटी इनाया नॉमी खेमू की तस्वीर खींचे। उन्होंने एफएम 104.8 पर प्रसारित होने वाले शो 'वाट वूमेन वॉन्ट विद करीना कपूर खान' पर कहा, "एक बच्चा इस उम्र में अपनी मासूमियत के लिए जाना जाता है। कैमरे और शटरबग्स से लगातार घिरे रहने के कारण बच्चे को यह मासूमियत खोनी पड़ती है। यह भयानक और चिंताजनक है।"

अपनी भाभी करीना के रेडियो शो पर 40 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, "मुझे पसंद नहीं है कि मेरी बेटी इनाया की तस्वीर क्लिक की जाए।" उन्होंने कहा कि बिल्कुल कोई गोपनीयता नहीं है। ऐसी चीजें बच्चे के विकास को प्रभावित करती हैं।

सोहा को इससे पहले बड़े पर्दे पर साल 2018 की फिल्म 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' में देखा जा चुका है।

इनाया के अलावा करीना के बेटे तैमूर, अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या, शाहरुख खान के बेटे अबराम खान भी पैपराज़ी के फेवरेट चाइल्ड हैं।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga Movie Review: पूरी तरह से एंटरटेन करती है फिल्म, राजकुमार राव ने किया इम्प्रेस

अंतरिम बजट की घोषणा के दौरान लगे How's the josh के नारे, फिल्म 'उरी' की हुई तारीफ

'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम अविनाश सचदेव की ज़िंदगी में आया नया प्यार, पिछले साल हुआ था तलाक

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement