Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Soha Ali Khan ने किया खुलासा, 'लिपस्टिक के लिए पागल है बेटी इनाया, हर चीज की...'

Soha Ali Khan ने किया खुलासा, 'लिपस्टिक के लिए पागल है बेटी इनाया, हर चीज की...'

कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू अपनी क्यूटनेस और मासूमियत के चलते इंटरनेट पर पहले से ही काफी मशहूर हैं।

Written by: IANS
Updated : August 29, 2019 17:54 IST
Soha Ali Khan daughter Inaaya
Image Source : INSTAGRAM Soha Ali Khan daughter Inaaya

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी लिपस्टिक को लेकर पागल है और फैशन के मामले में वह हर उस चीज की नकल करती है, जो वो खुद करती हैं।

सोहा अली खान ने कहा, "इनाया एक ऐसी उम्र में है, जहां वह हर उस चीज को करती है, जिसे मैं करती हूं। आज घर से बाहर निकलने के दौरान मैं एक तस्वीर ले रही थी और वह भी मेरी तरह पोज दे रही थी। वह लिपस्टिक के लिए पागल है। निश्चित रूप से मैंने उसे लिपस्टिक नहीं दिया है, बल्कि उसके बदले मैंने उसे लिपबाम दिया है।"

कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू अपनी क्यूटनेस और मासूमियत के चलते इंटरनेट पर पहले से ही काफी मशहूर हैं।

29 सितंबर को इनाया का दूसरा जन्मदिन हैं। इस बर्थडे सेलीब्रेशन के बारे में पूछने पर सोहा ने कहा, "हमने उसके पहले जन्मदिन को मनाया था। मुझे लगता है कि हम क्या करते हैं, इनाया को इसकी कोई फिक्र ही नहीं रहती है।''

सोहा ने आगे कहा, "मेरा मानना है कि अब हमें इनाया की सालगिरह उस वक्त सेलीब्रेट करनी चाहिए जब वह अपना पांचवा, 11वां और 25वां बर्थडे कम्प्लीट कर ले। मैं निश्चित हूं कि मुझे उसके 25वें जन्मदिन पर इन्वाइट भी नहीं किया जाएगा! इस बार शायद हम उसका जन्मदिन उतने बड़े पैमाने पर नहीं मनाएंगे, लेकिन घर पर एक छोटा सा गेट-टुगेदर होगा।"

Also Read:

'Kargil Girl': जानिए कौन हैं गुंजन सक्सेना, जिनकी बायोपिक कर रही हैं जाह्नवी कपूर

The Zoya Factor Trailer: सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म 'द जोया फैक्टर' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement