Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अभिनेता राजकुमार राव ने स्मृति ईरानी पर किया जोक, मिला करारा जवाब

अभिनेता राजकुमार राव ने स्मृति ईरानी पर किया जोक, मिला करारा जवाब

गोवा फिल्म फेस्टिवल की ग्रैंड ओपनिंग पर अभिनेता शाहरुख खान, शाहिद कपूर, श्रीदेवी, ए आर रहमान, राधिका आप्टे, राजकुमार राव और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी जैसी कई नामचीन हस्तियां पहुंची हुई थी।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : November 21, 2017 12:57 IST
RAJKUMMAR RAO
RAJKUMMAR RAO

पणजी: IFFI, यानी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टि‍वल ऑफ इंडिया की शुरूआत हो चुकी है। गोवा में आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल की ग्रैंड ओपनिंग 20 नवंबर को हुई। इस दौरान अभिनेता शाहरुख खान, शाहिद कपूर, श्रीदेवी, ए आर रहमान, राधिका आप्टे, राजकुमार राव और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी जैसी कई नामचीन हस्तियां पहुंची हुई थी। इसी बीच राजकुमार राव ने कुछ ऐसा कह दिया की स्मृति ईरानी को गुस्सा आ गया।

SMRITI IRANI RAJKUMMAR RAO IFFI GOA

SMRITI IRANI RAJKUMMAR RAO IFFI GOA

दरअसल, राधिका आप्टे के साथ राजकुमार राव इस फिल्म फेस्टि‍वल की ओपनिंग सेरेमनी होस्ट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यह संयोग है कि ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजिदी की फिल्म से इस फेस्टि‍वल की ओपनिंग हो रही है, वहीं हमारे साथ यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी भी हैं।’

SMRITI IRANI RAJKUMMAR RAO IFFI GOA

SMRITI IRANI RAJKUMMAR RAO IFFI GOA

इसके बाद जब स्मृति ईरानी मंच पर आईं तो उन्होंने राजुकमार राव को इसका जवाब भी दे दिया। ईरानी ने राव को संबोधित करते हुए कहा, ‘राजकुमार पूरे देश को इस बारे में जानना कि आप नेता का भी फन कर सकते हैं। ये यह दर्शाता है कि सरकार कितनी टॉलरेंट है।’ स्मृति यहीं नहीं रुकी इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगी कि अब कोई यह नहीं कहेगा कि बीजेपी वालों ने ऐसा कहने पर किसी की टांग तोड़ दी।’

स्मृति ईरानी की इस हाजिरजवाब के बाद राजकुमार राव सिर्फ मुस्कुराकर रह गए। क्योंकि हाल ही में फराह खान के शो 'लिप सिंक बैटल' में शूट के दौरान राजकुमार राव की टांग टूट गई थी।

RAJKUMMAR RAO

RAJKUMMAR RAO

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement