हैदराबाद: तेलंगाना के मद्य निषेध और आबकारी विभाग लगातार तेलुगू फिल्म उद्योग के कलाकारों से पूछताछ कर रहा है। मंगलवार को कला निर्दशक धर्मा राव एसआईटी के सामने पेश हुए। एसआईटी अधिकारियों ने राव से सुबह 10.30 बजे मद्य निषेध और आबकारी विभाग के कार्यालय आबकारी भवन में पूछताछ शुरू की। एसआईटी अधिकारियों ने सोमवार को अभिनेता पी. नवदीप से 11 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की थी।
जांच दल ने तेलुगू फिल्म जगत के 12 कलाकारों को समन जारी किया है, क्योंकि उनके टेलीफोन नंबर गिरोह के सूत्रधार कैल्विन मासक्रेन्हास के कॉल डाटा में पाए गए थे।
पिछले सप्ताह अभिनेता तरुण पुरी और सुब्बाराजू, निर्देशक पुरी जग्गनाथ और श्याम के. नायडू से पूछताछ की गई थी।
अभिनेता रवि तेजा और नंदू, अभिनेत्री चार्मी कौर और मुमैथ खान से भी इस सप्ताह पूछताछ की जाएगी।
एसआईटी अब तक सात मामले दर्ज कर चुकी है और 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में कुल 28 लोगों से पूछताछ की गई है।
मामले में सोमवार को एक नया मोड़ आ गया जब एसआईटी ने लोकप्रिय अभिनेत्री काजल अग्रवाल के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया।
पुत्कर रोनसन जोसफ को हैदराबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।
विभाग ने इस मामले की जांच के दौरान अब तक 3,000 यूनिट एलएसडी, 45 ग्राम कोकेन और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए हैं।
(इनपुट- आईएनएस)