Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक बार फिर से गजलों का आकर्षण वापस लाना चाहते हैं पेपॉन

एक बार फिर से गजलों का आकर्षण वापस लाना चाहते हैं पेपॉन

पेपॉन ने अपनी खूबसूरत आवाज का जादू देशभर के लोगों पर चलाया है। आज उन्होंने फैंस के दिलों में अपने लिए एक खास पहचान हासिल कर ली है। लेकिन अब वह युवा श्रोताओं के बीच गजलों का आकर्षण वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। पेपॉन का कहना है कि...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 29, 2018 8:25 IST
Papon
Papon

मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर पेपॉन ने अपनी खूबसूरत आवाज का जादू देशभर के लोगों पर चलाया है। आज उन्होंने फैंस के दिलों में अपने लिए एक खास पहचान हासिल कर ली है। लेकिन अब वह युवा श्रोताओं के बीच गजलों का आकर्षण वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। पेपॉन का कहना है कि अगर गजलें आधुनिक अंदाज में पेश की जाएं, तो युवा गजलों की ओर जरूर आकर्षित होंगे। पेपॉन ने शनिवार को रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड के लिए अपनी पसंदीदा गजलों पर प्रस्तुति दी।

पेपॉन ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर हमारे युवा एड शीरन को प्यार कर सकते हैं, तो उन्हें हमारी गजलों भी पसंद आ सकती हैं।" उन्होंने कहा, "ये कविताएं प्रेम के विभिन्न रंगों पर आधारित हैं और हम सभी इससे जुड़ाव महसूस करेंगे। हम कलाकारों को केवल इतना करने की जरूरत है कि हम अपनी गजलें आधुनिक अंदाज में पेश करें। मैं बस गजलों का आकर्षण वापस लाने की कोशिश में जुटा हूं।"

गौरतलब है कि अपने बेहतरीन गानों से सभी को मदहोश करने वाले पेपॉन खुद बचपन से ही गजलों के शौकीन हैं। पिछले वर्ष ही उन्होंने पुणे में एक गजल कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement