Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Simmba first movie reviews from UAE: फिल्म नहीं, रणवीर सिंह की एक्टिंग आई पसंद

Simmba first movie reviews from UAE: फिल्म नहीं, रणवीर सिंह की एक्टिंग आई पसंद

'सिम्बा' यूएई में रिलीज हो चुकी है। जानिए कैसी लगी वहां के समीक्षकों को यह फिल्म...

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 27, 2018 20:28 IST
Simmba first movie reviews from UAE
Image Source : INSTAGRAM Simmba first movie reviews from UAE

Simmba first movie reviews from UAE: रोहित शेट्टी की एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'सिम्बा' 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। रणवीर सिंह-सारा अली खान स्टारर इस फिल्म का लोगों का इंतजार है। हालांकि फिल्म देखने की तैयारी करने वालों के लिए इसका रिव्यू आ गया है। फिल्म यूएई में रिलीज हो चुकी है। जानिए कैसी लगी वहां के समीक्षकों को यह फिल्म...

गल्फ न्यूज

गल्फ न्यूज ने फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार दिया है। उन्होंने रणवीर की एक्टिंग की तारीफ की है। हालांकि वेबसाइट का कहना है कि फिल्म में कई चीजों को घूमा-फिरा कर दिखाया गया है। वेबसाइट ने लिखा है कि फिल्म में रेप जैसे गंभीर विषय को लिया गया है, लेकिन उसे सही से दिखाया नहीं गया। 19 साल की मेडिकल स्टूडेंट का रेप हो जाने पर रणवीर भ्रष्ट पुलिस वाले से अच्छे इंसान में बदल जाते हैं- यह बात कुछ पच नहीं रही है।

Masala.com

Masala.com ने फिल्म को 5 में से 1.5 स्टार दिया है। उनका कहना है कि फिल्म को रणवीर सिंह ने बचाया है। रिव्यू में लिखा है- ''अपने दुश्मनों को चिढ़ाने से लेकर अपने मूंछ को घुमाने की उनकी स्टाइल ने ही इस फिल्म को बचाया है। सामाजिक बुराई को दिखाने में रोहित शेट्टी चूक गए।''

खलीज टाइम्स

पोर्टल ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिया है। उन्होंने भी रणवीर सिंह की तारीफ की है। ''रणवीर सिंह पूरे पैकेज हैं- ये ऐसे एक्टर हैं जो ऐसा डांस करते हैं, जैसे उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है, सच्चे स्टार की तरह एक्शन सीन्स करते हैं, आसानी से जोक क्रेक करते हैं और जब जररूत पड़ती है तब सीरियस भी हो जाते हैं।''

''फिल्म में अच्छे एक्शन सीन्स, कॉमेडी, ड्रामा, म्यूजिक है। यह फिल्म बोर नहीं होने देती।''

Also Read:

सलमान खान ने पनवेल में मनाया अपना बर्थडे, ये मेहमान हुए शामिल

The Accidental Prime Minister का ट्रेलर हुआ रिलीज़, निशाने पर कांग्रेस

KGF Full Movie Online Leak: यश की फिल्म KGF हुई ऑनलाइन लीक, ऐसे देख रहे हैं लोग मूवी

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement