Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सिंबा' की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे रणवीर सिंह

'सिंबा' की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे रणवीर सिंह

रोहित शेट्टी के साथ पहली बार काम करने के बारे में पूछे जाने पर रणवीर ने कहा, "'सिंबा' रोहित शेट्टी के साथ मेरी पहली फिल्म है जिसके लिए लोग काफी उत्साहित हैं और मैं सबसे ज्यादा मसाला शैली की फिल्म में इस शैली के सरताज के साथ काम करने को उत्सुक हूं।"

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 03, 2018 19:59 IST
सिंबा
सिंबा

मुंबई: जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग खत्म करने के बाद रणवीर सिंह अब रोहित शेट्टी की 'सिंबा' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। रणवीर ने बुधवार को कैरेरा आईवियर के हैशटैग 'ड्राइव योर स्टोरी' अभियान के लॉन्च के मौके पर मीडिया से बात की।

रोहित शेट्टी के साथ पहली बार काम करने के बारे में पूछे जाने पर रणवीर ने कहा, "'सिंबा' रोहित शेट्टी के साथ मेरी पहली फिल्म है जिसके लिए लोग काफी उत्साहित हैं और मैं सबसे ज्यादा मसाला शैली की फिल्म में इस शैली के सरताज के साथ काम करने को उत्सुक हूं।"

उन्होंने कहा, "यह एक अविश्वसनीय अवसर है जिसकी शुरुआत करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। लगभग एक महीने में शूटिंग शुरू होगी। मैं कल से फिल्म की तैयारी शुरू कर दूंगा।" रणवीर फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। रोहित चाहते हैं कि रणवीर इस किरदार के लिए अपनी शारीरिक बनावट में बदलाव लाएं। उन्होंने कहा, "वह चाहते हैं कि फिल्म में मेरे बड़े डोले-शोले हों। उन्होंने मुझसे कहा कि जब तू वर्दी पहनेगा ना तो वर्दी फटनी चाहिए।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement