Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अनुष्का शर्मा ने किया पोस्ट, 'वो तुम्हें इंसान नहीं समझते इसलिए नहीं है..'

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अनुष्का शर्मा ने किया पोस्ट, 'वो तुम्हें इंसान नहीं समझते इसलिए नहीं है..'

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का एक पोस्ट सुर्खियां बटोर रहा है। खास बात है कि अनुष्का के इस पोस्ट को सिद्धार्थ शुक्ला से जोड़कर देखा जा रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 04, 2021 16:52 IST
Anushka Sharma
Image Source : INSTAGRAM/ANUSHKA SHARMA Anushka Sharma

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर ने ना केवल उनके परिवार बल्कि उनके फैंस को भी तोड़ कर रख दिया है। हर कोई सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को अपनी तरह से याद करके भावुक पोस्ट कर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का एक पोस्ट सुर्खियां बटोर रहा है। खास बात है कि अनुष्का के इस पोस्ट को सिद्धार्थ शुक्ला से जोड़कर देखा जा रहा है।

निर्माता निवेदिता बसु ने सिद्धार्थ को किया याद, बोली वह अपने करियर में उत्कृष्टता हासिल करना चाहते थे

अनुष्का शर्मा ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। पोस्ट में अभिनेत्री का गुस्सा साफ नजर आ रहा है। अभिनेत्री ने अपने इस पोस्ट में सेलिब्रिटी के निधन की कवरेज को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

Anushka Sharma post

Image Source : INSTAGRAM/ANUSHKA SHARMA
Anushka Sharma post

अनुष्का शर्मा ने इस पोस्ट में लिखा- 'वो तुम्हें इंसान नहीं समझते। इसलिए नहीं है कोई लाइन..ना कोई बाउंड्रीज हैं। तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं है..बस तस्वीर लेने का एक और मौका है। जितनी हो सके उतनी।'  

दरअसल, अनुष्का शर्मा ने जाकिर खान का पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। हालांकि इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की कवरेज को लेकर कोई भी जिक्र नहीं किया। 

जाकिर खान ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा- 'ये वैसा है जैसे दंगों में किसी जलते घर में के किसी ने बर्तन चुराने की कोशिश की हो। क्योंकि उन्हें इसके बाद तुम क्या ही काम आओगे। ज्यादा से ज्यादा 10 तस्वीरें, 5 खबरें, 3 वीडियोज और 2 स्टोरी। एक पोस्ट और बस खतम। इसलिए तुम्हारी मौत तमाशा ही रहेगी।' 

आगे लिखा- 'रोती मां भी तमाशा, गम में टूटता हुआ बाप तमाशा, बेसुध बहन, हिम्मत हारा हुआ भाई, तुमसे मोहब्बत करता हर इंसान उनके लिए बस तमाशा है। तुम जिंदा होते तो बात अलग थी। तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारे रोते बिलखते अपने अब इनकी भूख मिटाएंगे। बस बता रहा हूं कि यही जिंदगी चुनी है तुमने और मैंने।' 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement