Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राम रहीम केस पर ट्वीट करके फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा, लोगों ने किया ट्रोल तो देनी पड़ी सफाई

राम रहीम केस पर ट्वीट करके फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा, लोगों ने किया ट्रोल तो देनी पड़ी सफाई

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने राम रहीम केस पर एक ऐसा ट्वीट किया है जिस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : August 25, 2017 18:53 IST
a gentleman
sidharth malhotra ram rahim

नई दिल्ली: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। सिद्धार्थ और जैकलीन ने अपनी फिल्म का खूब प्रचार किया। लेकिन सिद्धार्थ ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसका लोगों ने काफी विरोध किया। दरअसल आज डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम पर फैसला आना था और आज ही सिद्धार्थ की फिल्म रिलीज होनी थी। सिद्धार्थ ने इसी पर एक ट्वीट करके विवाद को अपने सिर पर ले लिया।

सिद्धार्थ ने लिखा था, हरियाणा के सभी लोग, कृपया सुरक्षित रहे। उम्मीद करता हूं आप जल्द ही हमारी फिल्म देखेंगे।

इस ट्वीट के बाद लोगों ने सिद्धार्थ को आड़े हाथों ले लिया। लोगों का कहना था, कि यहां मामला इतना गंभीर है और सिद्धार्थ अपनी फिल्म के प्रचार के लिए भी इस केस का सहारा ले रहे हैं। लोगों को ये बात हजम नहीं हुई और उन्होंने सिद्धार्थ को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

लोगों ने सिद्धार्थ से ट्वीट डिलीट करने तक को कह दिया।

जब सिद्धार्थ की आलोचना हुई तो उन्हें ट्वीट करते हुए सफाई दी। सिद्धार्थ ने लिखा, जो लोग मेरे सुबह वाले ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं, उन्हें बता दूं ये ट्वीट फैसला आने से पहले का है। प्रार्थना।

डीके और राज की जोड़ी ने सिद्धार्थ और जैकलीन की फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ का निर्देशन किया है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail