नई दिल्ली: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। सिद्धार्थ और जैकलीन ने अपनी फिल्म का खूब प्रचार किया। लेकिन सिद्धार्थ ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसका लोगों ने काफी विरोध किया। दरअसल आज डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम पर फैसला आना था और आज ही सिद्धार्थ की फिल्म रिलीज होनी थी। सिद्धार्थ ने इसी पर एक ट्वीट करके विवाद को अपने सिर पर ले लिया।
सिद्धार्थ ने लिखा था, हरियाणा के सभी लोग, कृपया सुरक्षित रहे। उम्मीद करता हूं आप जल्द ही हमारी फिल्म देखेंगे।
इस ट्वीट के बाद लोगों ने सिद्धार्थ को आड़े हाथों ले लिया। लोगों का कहना था, कि यहां मामला इतना गंभीर है और सिद्धार्थ अपनी फिल्म के प्रचार के लिए भी इस केस का सहारा ले रहे हैं। लोगों को ये बात हजम नहीं हुई और उन्होंने सिद्धार्थ को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
लोगों ने सिद्धार्थ से ट्वीट डिलीट करने तक को कह दिया।
जब सिद्धार्थ की आलोचना हुई तो उन्हें ट्वीट करते हुए सफाई दी। सिद्धार्थ ने लिखा, जो लोग मेरे सुबह वाले ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं, उन्हें बता दूं ये ट्वीट फैसला आने से पहले का है। प्रार्थना।
डीके और राज की जोड़ी ने सिद्धार्थ और जैकलीन की फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ का निर्देशन किया है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं।