![First look posters of Marjaavaan](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
First look posters of Marjaavaan: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नज़र आने वाले हैं। दोनों की फिल्म 'मरजावां' (#Marjaavaan) का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है। इसमें रितेश एक बौने का किरदार निभाने वाले हैं। मूवी में रकुल प्रीत सिंह और तारा सुतारिया भी अहम रोल निभाती दिखाई देंगी।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर 'मरजावां' के फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किए हैं। इसमें एक पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा टपोरी जैसे लुक में नज़र आ रहे हैं। उनके एक हाथ में गन है, जबकि बैकग्राउंड में रावण दिखाई दे रहा है।
दूसरे पोस्टर में रितेश देशमुख गुंडे बने दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में एक बड़ी गन है। उनकी हाइट देखकर पता चल रहा है कि वह फिल्म में बौने का किरदार निभा रहे हैं।
वहीं, तीसरे पोस्टर में सिद्धार्थ और रितेश साथ नज़र आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, 'मैं मारूंगा.. मर जाएगा, दोबारा जन्म लेने से डर जाएगा!'
इस एक्शन थ्रिलर मूवी को मिलाप मिलन झावेरी डायरेक्टर कर रहे हैं। ये फिल्म 22 नवंबर 2019 को रिलीज होगी।
बता दें कि सिद्धार्थ और रितेश ने #EkVillain मूवी में साथ काम किया था। ये फिल्म हिट साबित हुई थी। इसमें श्रद्धा कपूर लीड एक्ट्रेस थीं। वहीं, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत 2018 में रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'अय्यारी' में साथ काम कर चुके हैं। तारा की बात करें तो उन्होंने इसी साल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
Also Read:
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने 'पति पत्नी और वो' के सेट पर किया रोमांटिक डांस, वायरल हुआ वीडियो