Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जन्मदिन के मौके पर जानिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

जन्मदिन के मौके पर जानिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

सिद्धार्थ मल्होत्रा मंगलवार को अपना 33वां जन्मदिन रहे हैं। सिद्धार्थ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी। अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के बीच एक अलग पहचान हासिल कर ली।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 16, 2018 13:42 IST
Sidharth Malhotra
Sidharth Malhotra

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा मंगलवार को अपना 33वां जन्मदिन रहे हैं। सिद्धार्थ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी। अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के बीच एक अलग पहचान हासिल कर ली, साथ ही एक लंबी फैन फॉलोइंग भी तैयार कर डाली। आज वह इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा बन चुके हैं। सिद्धार्थ को उनकी अब तक की फिल्मों में बेबाकी से रोमांटिक किरदार अदा करते हुए देखा गया है। लेकिन वहीं असल जिंदगी के बारे में बात करें तो वह इससे बिल्कुल उलट हैं। जी हां, दरअसल सिद्धार्थ लड़कियों के मामले में बेहद शर्मिले स्वभाव के हैं।

गौरतलब है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने उन्हें पहचान तो दिलाई लेकिन इस ब्रेक के लिए उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने 18 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी लेकिन वह इतने से खुश नहीं थे। वह अभिनय करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने काफी भाग-दौड़ भी की। इस बीच करण ने उन्हें अपनी फिल्म 'माय नेम इज खान' में सह निर्देशक के तौर पर काम करने का मौका दिया। करण की ही पारखी नजरें थी कि वह सिद्धार्थ की प्रतिभा और एक्टिंग के उनके जुनून को भांप गए और उन्हें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ ब्रेक दिया। सिद्धार्थ का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली के एक पंजाबी मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता सुनील मल्होत्रा नेवी में कर्मचारी हैं। सिद्धार्थ ने लिखाई-पढ़ाई दिल्ली में ही की और कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग में हाथ आजमाया।

सिद्धार्थ के करियर की अब तक की फिल्मों में रोमांटिक कॉमेडी 'हंसी तो फंसी', 'एक विलेन', 'कपूर एंड संस', 'ब्रदर्स', 'ए जेंटलमेन', 'इत्तेफाक' हैं। इन फिल्मों में सिद्धार्थ ने अलग-अलग तरह की भूमिकाएं की हैं। वह फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुके हैं। 'एक विलेन' में सिद्धार्थ का काबिलेतारीफ अभिनय देखने के बाद सलमान खान ने उन्हें एक डिजाइनर घड़ी तोहफे में दी थी। फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ कई ब्रांडों का एंडोर्स करते हैं, जिनमें 'कोका कोला', 'कॉरनेटो', 'अमेरिकन स्वान' और ओप्पो शामिल है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं। इसके साथ ही उन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ डेब्यू एक्टर के लिए साउथ अफ्रीका इंडिया फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड भी मिल चुका है। फिल्मी दुनिया से इतर सिद्धार्थ की छवि जमीन से जुड़े इंसान की है। वह विभिन्न सामाजिक कार्यो से जुड़े हुए हैं। उत्तराखंड में बाढ़ के समय सिद्धार्थ ने वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, आदित्य राय कपूर और हुमा कुरैशी के साथ मिलकर एक समारोह के जरिए पूंजी जुटाई थी। सिद्धार्थ रग्बी के शानदार खिलाड़ी है। इसके साथ ही उनका प्रकृति के प्रति लगाव काबिल-ए-तारीफ है। यही वजह है कि उन्हें 'टूरिज्म न्यूजीलैंड' का पहला भारतीय एंबेसेडर बनाया गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement