Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Video: कजिन की शादी में अपनी फिल्म के गाने पर झूमकर नाचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, वायरल हुआ वीडियो

Video: कजिन की शादी में अपनी फिल्म के गाने पर झूमकर नाचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, वायरल हुआ वीडियो

सिद्धार्थ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 20, 2021 7:38 IST
Sidharth Malhotra cousin wedding ranjha song dance Dilli Ki Shaadi watch
Image Source : INSTA: SIDMALHOTRA/SIDMALHOTRA.UPDATES Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कजिन की शादी में 'रांझा' गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल 

Highlights

  • कजिन की शादी अटेंड करने दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ
  • सिद्धार्थ ने 'शेरशाह' के गाने 'रांझा' पर किया डांस
  • सिद्धार्थ के फोटो-वीडियो हो रहे हैं वायरल

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपने कजिन की शादी अटेंड की। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना शादी वाला लुक भी शेयर किया है। ब्लैक कलर की शेरवानी और मैरून रंग का साफा पहने सिद्धार्थ बेहद हैंडसम लग रहे हैं। उनके कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो अपनी हिट मूवी 'शेरशाह' के गाने 'रांझा' पर कदम थिरकाते नज़र आ रहे हैं। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'दिल्ली की शादी।' 

सिद्धार्थ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। 

'शेरशाह' के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा बनेंगे 'योद्धा', फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान

अभिनेता ने शादी में मौजूद लोगों के साथ खूब फोटोज भी क्लिक कराईं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा करण जौहर की आगामी प्रोडक्शन फिल्म 'योद्धा' में अभिनय करते हुए दिखाई देंगे, जो 11 नवंबर, 2022 को स्क्रीन पर रिलीज होगी। फिल्म निर्माता जल्द ही फिल्म की लीड हिरोइन की घोषणा करेंगे।

सिद्धार्थ को आखिरी बार 'शेरशाह' में देखा गया था, जहां उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी। उनकी 'मिशन मजनू' और 'थैंक गॉड' भी रिलीज के लिए तैयार हैं।

(IANS इनपुट के साथ) 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement