Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Birthday: बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ये काम करते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानिए जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें

Happy Birthday: बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ये काम करते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानिए जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें

सिद्धार्थ ने फिल्मों में अब तक अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। 'एक विलेन' और 'हंसी तो फंसी' में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 16, 2021 12:19 IST
सिद्धार्थ मल्होत्रा...
Image Source : INSTAGRAM: SIDMALHOTRA सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं

साल 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने 'हंसी तो फंसी', 'एक विलेन', 'कपूर एंड संस', 'बार बार देखो', 'ए जेंटलमैन, इत्तेफाक', 'अय्यारी', 'जबरिया जोड़ी' और 'मरजावां' जैसी फिल्मों में काम किया है और अपने शानदार अभिनय से अलग पहचान हासिल की। 

आज उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेब्यू से पहले सिद्धार्थ ट्रेनी असिस्टेंट डायरेक्टर थे। उन्होंने साल 2010 में करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' में बतौर सह निर्देशक काम किया था। 

अजय देवगन की नई फिल्म Thank God का ऐलान, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आएंगे नज़र

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था। उनकी पढ़ाई राजधानी में ही हुई। 18 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा। यहां सफलता हासिल करने के बावजूद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग छोड़ दी, क्योंकि वो अपने काम से संतुष्ट नहीं थे। 

सिद्धार्थ ने फिल्मों में अब तक अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। 'एक विलेन' और 'हंसी तो फंसी' में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई थी। 

Poster: साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना,सिद्धार्थ मल्होत्रा संग 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह के साथ 'थैंक गॉड' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वो 'मिशन मजनू' में भी नज़र आएंगे, जिसमें साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी। सिद्धार्थ 'शेरशाह' में भी काम करेंगे।, फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी है, जो देश की रक्षा के लिए 1999 में शहीद हो गए थे।

सिद्धार्थ के जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। 

अक्षय कुमार ने सिद्धार्थ संग अनदेखी तस्वीरें शेयर की और जन्मदिन की बधाई दी।

अक्षय कुमार ने सिद्धार्थ को किया विश

Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार ने सिद्धार्थ को किया विश 

रकुलप्रीत सिंह ने लिखा- हैप्पी बर्थडे सिडब्वॉय। आपके लिए ये साल खुशियां, स्वास्थय और फिटनेस लेकर आए।

रकुल प्रीत सिंह ने सिद्धार्थ को किया बर्थ विश

Image Source : INSTAGRAM
रकुल प्रीत सिंह ने सिद्धार्थ को किया बर्थ विश 

मनोज बाजपेयी ने लिखा- 'ओ मिस्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, हैप्पी बर्थडे केक दिल्ली दा मुंडा!!! हमेशा चमकते रहो मेरे दोस्त!!'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement