Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कैटरीना और सिद्धार्थ को ऐसे किरदार में पहले नहीं देखा होगा आपने

कैटरीना और सिद्धार्थ को ऐसे किरदार में पहले नहीं देखा होगा आपने

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ इन दिनों आगामी फिल्म 'बार बार देखो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है।

India TV Entertainment Desk
Published : April 21, 2016 19:31 IST
kat
kat

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ इन दिनों नित्या मेहरा के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'बार बार देखो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कैट और सिद्धार्थ पहली बार पर्दे पर साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इस पोस्टर में दोनों की काफी खूबसूरत दिख रही हैं। नित्या ने फिल्म में इस इन दोनों को लेकर बॉलीवुड को एक नई जोड़ी तो दी ही है साथ ही उन्होंने इनके लुक के साथ भी काफी बदलाव किया है।

इसे भी पढ़े:- सिद्धार्थ ने बताया उनके और आलिया के बीच है गजब संयोग, जानिए क्या

सिद्धार्थ ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह फिल्म में 28 साल से लेकर 60 साल तक का किरदार निभाने वाले हैं। वहीं खबरों की मानें तो इस फिल्म में कैटरीना भी 18 से 60 साल की महिला की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। इसके लुक को बदलने के लिए प्रोसथेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया है। इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि इसमें उनका और कैट के कई अलग-अलग लुक्स दिखेंगे। इसके मेकअप के लिए फिल्म के सेट पर ऑस्कर विजेता लंदन के मार्क हुलियो को भी शामिल किया गया है।

kat
kat

फिल्म का फर्स्ट लुक सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में करण जौहर भी को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 9 सितम्बर में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

kat

kat

कैटरीना कैफ इससे पहले फिल्म 'फितूर' में नजर आई थीं जिसे फिल्म समीक्षकों से मिले जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई थी। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ को इससे पहले फैमिली ड्रामा फिल्म 'कपूर एंड संस' में देखा गया था। इस फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से काफी सराहना मिली थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement