मुंबई: अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने फिल्म 'मसान' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय के कारण वह आलोचकों की नजरों में आ गईं। 2015 में रिलजी हुई नीरज घेवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह एक ऊंची जाति की लड़की का किरदार निभाती हुई दिखाई थीं, जिसे एक दलित लड़के विक्की कौशल से प्यार हो जाता है। लेकिन अब श्वेता का कहना है कि वह स्तरहीन सिनेमा से दूर रहना चाहती हैं जहां पर लोगों को एक वस्तु के रूप में देखा जाता है।
इसे भी पढ़े:-
- 'ये है मोहब्बतें' की इस अदाकारा ने करवाया बेहद बोल्ड फोटोशूट
- एक्स वाइफ सुजैन ने इस अंदाज दी रितिक को जन्मदिन की बधाई
- Happy B’day: जब इस कारण रितिक पहली ही डेट पर नहीं दे पाए थे खाने का ऑर्डर
अभिनेत्री को जोया अख्तर की ऐसी व्यावसायिक फिल्में पसंद हैं जो आपकी बुद्धिमता को चुनौती नहीं देती हों लेकिन उन्हें स्तरहीन फिल्में पसंद नहीं है। श्वेता ने हाल ही में कहा है कि, “मैं ऐसी फिल्में नहीं देखती जिनको लेकर लोग कहें कि अपना दिमाग घर छोड़कर आओ और फिल्म देखो। क्या ऐसा भी है? मैं कभी भी ऐसे रूप में व्यवहार किया जाना पसंद नहीं करूंगी, जिसमें मुझे एक वस्तु के रूप में देखा जाए। यह बात मैं बहुत यकीन के साथ कह सकती हूं।“
उन्होंने कहा, “अगर मैं कुछ ऐसा कर रही हूं जिसकी कहानी अलग हो तब मैं वह करूंगी। लेकिन इसलिए नहीं कि मैं खास तरह के कपड़े पहन रही हूं और कुछ नहीं कर रही हूं।“ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘मसान’ में काम करने से पहले श्वेता ने शॉर्ट फिल्म ‘सुजाता’ में काम किया था जो 5 लघु फिल्मों शॉटर्स के संकलन में से एक था।