Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्मों में डेब्यू करने जा रहीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक, विवेक ओबेरॉय कर रहे लॉन्च

फिल्मों में डेब्यू करने जा रहीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक, विवेक ओबेरॉय कर रहे लॉन्च

श्वेता तिवारी की बेटी को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। पलक को विवेक ओबेरॉय लॉन्च करने जा रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 29, 2020 13:19 IST
Palak Tiwari and Vivek
Image Source : INTAGRAM/OFFICIAL ACCOUNT Palak Tiwari and Vivek

बीते काफी वक्त से ऐसी सुगबुगाहट थी कि श्वेता तिवारी की बेटी जल्द ही फिल्मों में एंट्री कर रही हैं। यहां तक कि एकता कपूर के सीरियल में लेने को लेकर भी खबरें आईं। हालांकि श्वेता ने उस वक्त इन खबरों को हवा नहीं दीं। श्वेता तिवारी की बेटी को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। पलक को विवेक ओबेरॉय लॉन्च करने जा रहे हैं। 

विवेक ओबेरॉय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- 'ये है हमारी मिस्ट्री गर्ल, हमें पलक तिवारी को रोजी के रोल में लॉन्च कर खुशी हो रही है। हमारी हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी गुरुग्राम की सच्ची कहानियों पर बेस्ड है। इसे विशाल मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में विवेक ओबेरॉय भी शामिल हैं। मूवी का नाम रोजी है और पलक के रोल का नाम भी।

विवेक के बाद पलक तिवारी ने भी अपने फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया। पलक ने इंस्टाग्राम पर लिखा-  'फिल्मों में अपने डेब्यू की खबर आप सबके साथ शेयर करने को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं। रोजी के साथ और ये रहा मेरा पहला पोस्टर।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail