Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार

आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार

इस फिल्म का लेखन और निर्देशन हितेश केवले ने किया है, जो 21 फरवरी 2020 को रिलीज हुई है। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 01, 2020 14:00 IST
shubh mangal zyada saavdhan total collection
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 21 फरवरी को रिलीज हुई थी

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी कमाई करते हुए शनिवार को 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ये फिल्म समलैंगिक विषय पर बनी हुई है, जिसमें आयुष्मान के अलावा जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, गजराज राव और नीना गुप्ता ने भी अहम रोल निभाया है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 2.08 करोड़ और शनिवार को 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने अब तक कुल 50.17 करोड़ कमा लिए हैं।' 

आयुष्मान खुराना की ये फिल्म देख लता मंगेशकर हो गईं उनकी मुरीद, किया ट्वीट

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बॉलीवुड की समलैंगिक रोमांस-कॉम फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिससे आयुष्मान काफी खुश थे। अभिनेता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। उनकी प्रतिक्रिया देखकर बहुत खुशी मिली है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन हितेश केवले ने किया है, जो 21 फरवरी 2020 को रिलीज हुई है। 

गे का रोल निभाने के बाद अब आयुष्मान खुराना गायनेकोलॉजिस्ट का किरदार निभाएंगे। उन्होंने अगली फिल्म साइन कर ली है, जिसका नाम 'स्त्री विभाग' हो सकता है। इसमें उनके अपोजिट अलाया एफ नज़र आएंगी।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement