आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार (जीतू), गजराज राव और नीना गुप्ता की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 21 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। इस मूवी को दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसने महज दो दिन में ही 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और तीसरे दिन रविवार को वीकेंड की वजह से इसमें और इजाफा हुआ है।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने भारत में तीसरे दिन अच्छी कमाई की है। फिल्म ने शुक्रवार को 9.55 करोड़, शनिवार को 11.08 करोड़ और रविवार को 12.03 करोड़ की कमाई की है।' मूवी ने तीन दिन में कुल 32.66 करोड़ का कलेक्शन किया है।
कभी ट्रेन में गाना गाकर पैसे इकट्ठा करते थे आयुष्मान खुराना, जानें क्या है वजह
आयुष्मा खुराना की अन्य फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो साल 2018 में रिलीज हुई 'बधाई हो' आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर 'ड्रीम गर्ल' और तीसरे स्थान पर 'बाला' है। आइये एक नज़र डालते हैं आयुष्मान की फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन पर...
2020: शुभ मंगल ज्यादा सावधान (32.66 करोड़)
2019: ड्रीम गर्ल (44.57 करोड़)
2019: बाला (43.95 करोड़)
2019: आर्टिकल 15 (20.04 करोड़)
2018: बधाई हो (45.70 करोड़)
2018: अंधाधुन (15 करोड़)
2017: शुभ मंगल सावधान (14.46 करोड़)
2017: बरेली की बर्फी (11.52 करोड़)
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान': अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया पर खुश हैं आयुष्मान खुराना
बता दें कि 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी समलैंगिक रिश्ते पर बनी है, जिसमें गे लव स्टोरी दिखाई गई है। आयु्ष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार फिल्म में एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन इसका खुलासा जब घरवालों के सामने होता है तो भूचाल आ जाता है।