Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 डे: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत' ने अब तक कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 डे: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत' ने अब तक कमाए इतने करोड़

आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और विक्की कौशल की फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की, यहां जानिए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 26, 2020 8:31 IST
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 डे: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत' ने अब तक कमाए इतने करोड़, आयुष्मान खुराना
Image Source : INSTRAGRAM Shubh mangal zyada saavdhan and Bhoot part one the haunted ship box office collection day 4 

आयुष्मान खुराना की गे रिलेशनशिप पर आधारित फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' के मुकाबले बड़ी शुरुआत मिली है। जहां 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने  3 दिन में 32.66 करोड़ की कमाई कर डाली है वहीं विक्की कौशल की फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' ने सिर्फ 16.36 करोड़ कमाए हैं। जानें दोनों फिल्मों ने चौथे दिन कितनी कमाई की। 

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान': अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया पर खुश हैं आयुष्मान खुराना

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़ों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके अनुसार शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने वीकेंड पर अच्छी शुरुआत की। दूसरे दिन अच्छा विकास हुआ, तीसरे दिन भी सीमित कमाई की, मेट्रों शहरों ने व्यावसाय में इसकी मदद की..सोमवार से गुरुवार तक मजबूती बनाए रखना अहम है। शुक्रवार को 9.55 करोड़, शनिवार को 11.08 करोड़, रविवार को 12.03 करोड़। कुल 32.66 करोड़।"

हकलाने पर प्रेजेंटेशन देने से छात्र को रोका गया, समर्थन में आए ऋतिक रोशन

वहीं 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' को लेकर तरण ने लिखा, "हैशटैग भूत को संघर्ष करना पड़ रहा है। टिकट की खिड़की पर सोची गई भीड़ नहीं देखी जा रही है। दूसरे व तीसरे दिन न्यूनतम वृद्धि देखी गई। सोमवार से गुरुवार तक अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। शुक्रवार को 5.10 करोड़, शनिवार 5.52 करोड़, रविवार 5.75 करोड़। कुल 16.36 करोड़।"

बॉलीवुड फिल्मों के फैन हैं डोनाल्ड ट्रंप, 'डीडीएलजे' और 'शोले' की तारीफ की 

तरण आदर्श के मुताबिक  चौथे दिन 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने  3.87 करोड़ रुपये की कमाई की।

इसके साथ ही विक्की कौशल की फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' ने करीब 2.32 करोड़ की कमाई की। 

इनपुट आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement