Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के अभिनेता जितेंद्र ने की बप्पी लाहिड़ी की तारीफ

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के अभिनेता जितेंद्र ने की बप्पी लाहिड़ी की तारीफ

अभिनेता जितेंद्र कुमार के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा रहा जब उन्हें दिग्गज संगीतकार व गायक बप्पी लाहिड़ी के मशहूर गाने 'यार बिना चैन कहां रे' के रीमिक्स संस्करण में उनके साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिला। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 12, 2020 19:39 IST
शुभ मंगल ज्यादा सावधान
शुभ मंगल ज्यादा सावधान

मुंबई: अभिनेता जितेंद्र कुमार के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा रहा जब उन्हें दिग्गज संगीतकार व गायक बप्पी लाहिड़ी के मशहूर गाने 'यार बिना चैन कहां रे' के रीमिक्स संस्करण में उनके साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिला। गाने के इस नए संस्करण को जारी कर दिया गया है, जो आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का हिस्सा है, जिसमें आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में हैं।

यह एक पार्टी ट्रैक है जिसमें आयुष्मान, जितेंद्र, नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू हैं। इस गाने में सभी अस्सी के दशक के चमकीले डिस्को के परिधान में सजे-धजे नजर आ रहे हैं। गाने के एक दृश्य में खुद बप्पी लाहिड़ी भी हैं।

जितेंद्र कहते हैं, "ऑरिजिनल गाना जब आया था तब मैं छोटा था और मुझे याद है कि मैं बचपन में इस पर डांस किया करता था। अपनी पहली फिल्म में एक ऐसे मशहूर गाने पर डांस करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उम्मीद करता हूं कि मुझे यह जितना पसंद आया उतना लोगों को भी आए। अनिल सर को हमारा यह गाना पसंद आया और उन्होंने इसके बारे में ट्वीट भी किया। मैं बप्पी दा का एक बड़ा प्रशंसक रहा हूं और उनके साथ मंच साझा करना सपने के सच होने जैसा है।"

हितेश केवल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक समलैंगिक जोड़े पर आधारित रोमांटिक कॉमेडी है, जो 21 फरवरी को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement