Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रुति हासन करने जा रही हैं अपने फिल्मी करियर की सबसे बड़ी फिल्म

श्रुति हासन करने जा रही हैं अपने फिल्मी करियर की सबसे बड़ी फिल्म

श्रुति हासन इन दिनों अपनी आगामी तमिल फिल्म 'संघमित्रा' को लेकर चर्चा में आ गई हैं। श्रुति ने हाल ही में अपनी इस बड़े बजट की फिल्म में नायिका की भूमिका के लिए करार किया है। फिल्म में जयराम रवि और आर्या भी मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए दिखाई देंगे...

India TV Entertainment Desk
Updated : February 14, 2017 17:29 IST
shruti
shruti

चेन्नई: अभिनेत्री श्रुति हासन इन दिनों अपनी आगामी तमिल फिल्म 'संघमित्रा' को लेकर चर्चा में आ गई हैं। श्रुति ने हाल ही में अपनी इस बड़े बजट की फिल्म में नायिका की भूमिका के लिए करार किया है। फिल्म में जयराम रवि और आर्या भी मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए दिखाई देंगे। इसकी शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "श्रुति ने हाल ही में फिल्म पर करार का काम पूरा किया है और इसके लिए वह काफी उत्साहित हैं। निर्माताओं के पास कई विकल्प थे, लेकिन उन्होंने श्रुति को चुना क्योंकि वह किसी ऐसी अभिनेत्री को लेना चाहते थे जो लोकप्रिय हो और अच्छा काम भी कर सके।"

इसे भी पढ़े:-

श्रुति की तमिल फिल्म 'एसआई3' काफी सफल रही है। अब वह मई से 'संघमित्रा' की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। यह फिल्म 150 करोड़ रुपये के बड़े बजट में तैयार होगी। सूत्र ने अनुसार, "यह उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। वह इसके लिए उत्साहित हैं क्योंकि इसमें उन्हें ऐसी भूमिका निभाने को मिलेगी, जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं निभाई।"

सुंदर सी. के निर्देशन और श्री थेनेंडल फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। उन्होंने कहा, "यह तेलुगू में भी बनेगी। हालांकि, हिंदी में यह अलग कलाकारों के साथ तैयार की जाएगी और इस प्रक्रिया में समय लगेगा।" फिल्म में संगीत ए.आर रहमान देंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement