मुंबई: सिनेमाजगत में हमेशा से ही रोमांटिक फिल्मों को खूब पसंद किया गया है। लेकिन वक्त के साथ-साथ फिल्मों में दिखाया गया रोमांस बदलता जा रहा है। इसे लेकर अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि उन्हें पुराने जमाने का रोमांस आकर्षित करता है। यह कुछ ऐसा है जिससे इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाली आज की पीढ़ी वंचित है। श्रुति ने अपने पिता कमल हासन से हुई बातचीत को याद करते हुए कहा कि उनके पिता ने उन्हें बताया था कि प्यार सेल फोन के स्क्रीन से बाहर पनपता है।
इसे भी पढ़े:-
- Box Office: ‘दंगल’ ने 10 दिन में की शानदार कमाई, आमिर ने अपनी ही फिल्मों का तोडा रिकॉर्ड
- 2017 में बेहद व्यस्त हैं अक्षय कुमार, इन फिल्मों में आएंगे नजर
- मीरा के दोस्त ही सुनाते हैं शाहिद को उनके एक्स ब्वॉयफेंड के क़िस्से
उन्होंने कहा, “मैं अपने पिता से बात कर रही थी और उन्होंने मुझसे कहा कि आधी प्रेम कहानियां तो इसलिए हो पाई क्योंकि हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करते थे और वाकई में मिलते और बात करते थे।“
यह रोमांस की सादगी ही थी जिसने श्रुति को आने वाली फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ का हिस्सा बनने के लिए आकर्षित किया। अभिनेत्री ने कहा, “मुझे पुराने दिनों को याद करना अच्छा लगता है। रोमांस के बारे में मेरे ख्याल पुराने स्कूल वाले है। मुझे ‘बहन होगी तेरी’ में मौजूद बातें अच्छी लगीं। इस फिल्म की ताजगी और सादगी बेहतर है। मुझे रोमांटिक कॉमेडी पसंद है।“
श्रुति हासन जल्द ही पिता कमल हासन के साथ अपनी आगामी त्रिभाषी फिल्म 'शाबाश नायडू' में नजर आने वाली हैं।