मुंबई: बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज अभिनेता कमल हासन के अभिनय से सजी फिल्म 'शाबाश नायडू' का शूटिंग शुरु हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री श्रुति हासन भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। पिता के साथ काम करने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। श्रुति हासन अपने पिता कमल हासन के साथ काम करने का मौका पाकर काफी गौरान्वित महसूस कर रही हैं। श्रुति अपने पिता कमल हासन के साथ एक्शन-कॉमेडी फिल्म सुभाष नायडू में नजर आएंगी।
इसे भी पढ़े:- श्रुति हासन ने बताया अपना फिटनेस मंत्रा
अक्षरा को लेकर बहुत रक्षात्मक हैं श्रुति हासन
श्रुति हासन ने क्यों छोड़ी अजय देवगन की 'बादशाहों'
'वेलकम बैक' की अदाकारा श्रुति ने शूटिंग के पहले दिन ट्विटर पर अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “शूटिंग का पहला दिन शानदार...पिता के साथ काम करने का मौका पाकर गौरान्वित हूं...। वह सेट पर काफी सकारात्मकता और जोश लाते हैं..।“
ऐसी खबरें हैं कि तमिल दलित संगठन ने कमल की फिल्म के खिलाफ कोयंबटूर कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म में एक जाति को अन्य जातियों की तुलना में बढ़ावा दिया गया है। संगठन ने कलेक्टर से फिल्म की शूटिंग रूकवाने की भी अपील की है।
कमल ने ट्वीट कर फिल्म की शूटिंग आराम से शुरू होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, “शूटिंग का पहला दिन आराम से बीत रहा है। बेहतरीन नृतक और बेहतरीन सहायक कर्मी...।" इस फिल्म में कमल हासन एक बार फिर से इलैयाराजा के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में दोनों 10 साल के बाद एक दूसरे के से साथ काम कर रहे हैं।
यह फिल्म 2010 में आई फिल्म 'दशावतारम' के लोकप्रिय किरदार बलराम नायडू का उप-उत्पाद है। इस फिल्म में कमल हासन एक बार फिर रॉ अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में श्रुति और कमल के अलावा अभिनेत्री राम्या कृष्णन, रोजर नारायणन व सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे। फिल्म 'शाबाश नायडू' का निर्माण तमिल, तेलुगू और हिंदी तीन भाषाओं में किया जा रहा है।