Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रुति हासन और माइकल कोरसेल का हुआ ब्रेकअप, ट्विटर पर किया ऐलान

श्रुति हासन और माइकल कोरसेल का हुआ ब्रेकअप, ट्विटर पर किया ऐलान

श्रुति हासन और उनके इटैलियन बॉयफ्रेंड माइकल कोरसेल का ब्रेकअप हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 26, 2019 17:12 IST
Shruti Haasan, Michael Corsale,
Image Source : INSTAGRAM Shruti Haasan, Michael Corsale, 

श्रुति हासन और उनके इटैलियन बॉयफ्रेंड माइकल कोरसेल का ब्रेकअप हो गया है। माइकल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। हाल ही में उन्होंने क्रिसमस और न्यू ईयर साथ में मनाया था और उसकी तस्वीरें भी शेयर की थीं। कहा जा रहा था कि दोनों जल्द शादी भी कर सकते हैं, लेकिन माइकल ने 26 अप्रैल को ट्विटर पर अपने अलगाव की खबर शेयर की।

उन्होंने लिखा- ''ज़िंदगी ने हमें ग्लैब के ओपोजिट कोनों पर रखा और दुर्भाग्यवश अब हमें अलग-अलग चलना होगा। लेकिन यह लेडी हमेशा मेरी बेस्ट फ्रेंड रहेगी। लव यू गर्ल।''

माइकल ने इंस्टाग्राम पर भी यही पोस्ट लिखा है।

पोस्ट से तो यही समझ आ रहा है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन ना चल पाने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। हालांकि दोनों के बीच रिश्ते खराब नहीं हुए हैं और ब्रेकअप के भी दोनों अच्छे दोस्त रहेंगे।

श्रुति की बेस्ट फ्रेंड सत्यालक्ष्मी ने माइकल को विश किया और लिखा- ''और आप हमेशा मेरे सबसे अच्छे भाई रहेंगे। मां ने आपको प्यार भेजा है।''

एक इंटरव्यू में श्रुति ने अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि वह फिलहाल शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं। ''मैं अभी शादी नहीं कर रही और ना ही करने की जल्दी में हूं। जब मेरा मन होगा, मैं तभी शादी करूंगी। अभी मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रही हूं।''

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो श्रुति फिलहाल एसपी जनानथन की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वह महेश मांजरेकर की बॉलीवुड फिल्म में भी नज़र आएंगी।

Also Read:

Avengers Endgame Review: सुपर से ऊपर है एवेंजर्स:एंडगेम, 5 में से 5 स्टार

ब्रह्मांड ही नहीं Google Page को तबाह करने पर तुला है Avengers का विलेन Thanos, यकीन न हो तो खुद ही देख लें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement