Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टीवी एक्ट्रेस ने सांवली त्वचा को लेकर भद्दी टिप्पणियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

टीवी एक्ट्रेस ने सांवली त्वचा को लेकर भद्दी टिप्पणियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

एक्ट्रेस ने कहा कि पिछले दो साल से उनकी त्वचा के रंग को लेकर भद्दी टिप्पणियां की जाती रही हैं लेकिन अब वह इन्हें और बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि उन पर और निजी हमले किए जाने लगे हैं।

Written by: PTI
Updated on: July 03, 2021 7:09 IST
shruti das bengali actress files complaint against online abuse over dusky skin tone latest news - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: SHRUTIDAS_REAL टीवी एक्ट्रेस ने सांवली त्वचा को लेकर भद्दी टिप्पणियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 
बंगाली टीवी अभिनेत्री श्रुति दास ने सोशल मीडिया पर अपनी सांवली त्वचा को लेकर अक्सर की जाने वाली भद्दी टिप्पणियों के खिलाफ कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। बंगाली धारावाहिक ‘त्रिनयनी’ से 2019 में पदार्पण करने वाली दास ने कहा कि पिछले दो साल से उनकी त्वचा के रंग को लेकर भद्दी टिप्पणियां की जाती रही हैं लेकिन अब वह इन्हें और बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि उन पर और निजी हमले किए जाने लगे हैं। 
 
‘देशेर माटी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली 25 वर्षीय दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘शुरुआत में सभी ने मुझे ट्रॉल्स को नजरअंदाज करने को कहा और मैंने ऐसा ही किया। लेकिन यह वक्त के साथ और खराब होता गया। मैं अपने पहले टीवी धारावाहिक ‘त्रिनयनी’ के निर्देशक के साथ रिश्ते में हूं और नफरत करने वाली फौज ने यह जानने के बाद भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दी, मेरे चरित्र और प्रतिभा पर सवाल उठाए।’’ 
 
 
मामले की जांच कर रही है पुलिस
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर मैंने और इन्हें नजरअंदाज किया तो इससे उन्हें इस नफरत को जारी रखने की वजहें मिल जाएगी।’’ कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 
 
 
उन्होंने कहा, ‘‘कोलकाता पुलिस की साइबर शाखा को ऑनलाइन दुर्व्यवहार के संबंध में अभिनेत्री श्रुति दास से ईमेल के जरिए शिकायत मिली है, जिसका उन्हें अपने सांवले रंग के कारण सामना करना पड़ा है। अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में कहा कि उनपर 2019 से ऐसी टिप्पणियां की जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर की गई कुछ टिप्पणियों का स्क्रीनशॉट भी भेजा है।’’ 
 
 
दास ने कहा कि टीवी उद्योग के कई लोगों ने भी उनकी त्वचा के रंग पर चर्चा की। प्रोडक्शन इकाइयों में कुछ लोगों ने तो यह तक कहा कि अगर पहले धारावाहिक में उनका सही तरीके से मेकअप नहीं किया गया होता तो उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि वह पहली अभिनेत्री नहीं है, जिन्हें अपनी त्वचा के रंग को लेकर झेलना पड़ा है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement