Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रद्धा कपूर ने खूबसूरत पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर किया प्रभास का स्वागत!

श्रद्धा कपूर ने खूबसूरत पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर किया प्रभास का स्वागत!

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने साहो के अपने सह-कलाकार प्रभास का इंस्टाग्राम पर स्वागत किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 29, 2019 6:52 IST
श्रद्धा कपूर
Image Source : TWITTER श्रद्धा कपूर

मुंबई: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने साहो के अपने सह कलाकार प्रभास का इंस्टाग्राम पर गर्मजोशी से स्वागत किया है। कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम की दुनिया मे कदम रखने वाले सुपरस्टार प्रभास का श्रद्धा कपूर ने एक खूबसूरत पोस्ट के साथ उनका स्वागत किया है। अपने सह-कलाकार प्रभास को शुभकामनाएं देते हुए और उनकी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने लिखा,"Welcome to insta!!! One of the nicest human beings I have ever met and an absolute darling 

 अब तक की सबसे बड़ी फ़िल्म साहो अपनी शानदार स्क्रीनप्ले और लार्जर देन लाइफ होने के कारण अभी से सुर्खियां बटोर रही है तथा हालही में इस मेगा फ़िल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। अपने प्रशंसकों के साथ ज़िंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी हलचल साझा करने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में प्रभास के साथ साहो के लिए कर्जत शेड्यूल शुरू करने की ख़बर शेयर की थी। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले अभिनेत्री को मुंबई में अपनी साहो टीम के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी देखा गया था।

श्रद्धा कपूर इन दिनों एक सेट से दूसरे सेट और विभिन्न किरदार में ढलते हुए काफ़ी व्यस्त शेड्यूल से गुज़र रही है। अभिनेत्री इस साल विभिन्न किरदारों में नज़र आएंगी और चार फिल्मो के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगी।

फ़िल्म साहो में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए श्रद्धा एक्शन पैक अवतार में दिखाई देंगी, जबकि छिछोरे में अभिनेत्री एक कॉलेज छात्र और एक मध्यम वर्ग महिला की दोहरी भूमिका में नज़र आएंगी। वही स्ट्रीट डांसर में अभिनेत्री डांसिंग अवतार में मनोरंजन करते हुए  नजर आएँगी ।

श्रद्धा कपूर और प्रभास की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'साहो' 15 अगस्त 2019 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।  

Also Read:

Laaxmi Bomb: अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी ने अमिताभ बच्चन के बिना कंचना के रीमेक की शुरू की शूटिंग

क्या कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडिस चश्मे बद्दूर के सीक्वल में आएंगे नज़र?

आलिया भट्ट: सड़क 2 में 'डायरेक्टर' महेश भट्ट के साथ काम करना आसान नहीं होगा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement