नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना चुके अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बागी: ए रेबल फॉर लव' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में टाइगर ने श्रद्धा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। टाइगर ने इस बात को माना है कि श्रद्धा उनका पहला प्यार थीं। टाइगर को आए दिन उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए देखा गया है। 'हीरोपंती' के जरिए सुर्खियां और शोहरत बटोर चुके दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के प्रतिभाशाली बेटे-टाइगर श्रॉफ ने खुलासा किया है कि 'बागी' में उनकी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर उनका पहला प्यार (क्रश) रही हैं। 'बागी:ए रेबल फॉर लव' के जरिए एक्शन और रोमांस का तड़का लगाने के लिए तैयार टाइगर ने इंटरव्यू में श्रद्धा के साथ अपने सम्बंधों को लेकर यह खुलासा किया। साथ ही टाइगर ने अपनी नई फिल्म की कहानी, श्रद्धा और हॉलीवुड में काम करने की सम्भावनाओं पर अपनी राय रखी।
इसे भी पढ़े:- इस अभिनेत्री के डांस के कायल हैं टाइगर श्रॉफ
अपनी दूसरी फिल्म 'बागी..' को लेकर उत्साहित टाइगर कहते हैं, "फिल्म 'बागी' रॉनी और सिया की प्रेम कहानी है। अपने प्यार को पाने के लिए दो लोग किस तरह बागी हो जाते हैं, यह फिल्म यही बताती है। इस फिल्म की कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। यह फिल्म आपको अंदर तक झकझोर देने के लिए काफी है।" फिल्म की अपनी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बारे में पूछे जाने पर टाइगर ने कहा, "अरे! श्रद्धा के बारे में क्या कहूं, वह तो मेरा पहला प्यार (क्रश) थीं।"
'हीरोपंती' के बाद एक और एक्शन फिल्म में काम कर रहे टाइगर कहते हैं कि 'हीरोपती' एक्शन फिल्म नहीं थी, फैमिली ड्रामा थी। उसमें कुल मिलाकर दो एक्शन सीक्वेंस थे, लेकिन वे मैंने इस तरह से निभाए कि दर्शकों पर उसका प्रभाव पड़ा। लोगों के दिमाग में वही बैठा हुआ है। एक्शन हीरो के टैग पर टाइगर कहते हैं, "ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ एक्शन फिल्में ही करना चाहता हूं। मेरी अगली फिल्म 'ए फ्लाइंग जट' में एक्शन के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी भी है।"
अगली स्लाइड में भी पढ़िए