Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ChaalBaaz In London: श्रद्धा कपूर को पहली बार मिला डबल रोल निभाने का मौका, श्रीदेवी जैसी 'चालबाज' बनेंगी एक्ट्रेस

ChaalBaaz In London: श्रद्धा कपूर को पहली बार मिला डबल रोल निभाने का मौका, श्रीदेवी जैसी 'चालबाज' बनेंगी एक्ट्रेस

'चालबाज इन लंदन' फिल्म का डायरेक्शन पंकज पराशर करेंगे जिन्होंने ऑरिजनल 'चालबाज' का भी निर्देशन किया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 03, 2021 19:44 IST
shradhha kapoor
Image Source : INSTAGRAM/SHRADDHAKAPOOR अभिनेत्री श्रद्धा कपूर 

बॉलिवुड की खूबसूरत ऐक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर की नई फिल्‍म का अनाउंसमेंट हो गया है। एक्ट्रेस फिल्म 'चालबाज इन लंदन' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो डबल रोल प्ले करती नजर आएंगी। यह पहला मौका होगा जब वह किसी फिल्‍म में डबल रोल में दिखेंगी। इस फिल्‍म को भूषण कुमार, कृष्‍ण कुमार, अहमद खान और शायरा खान प्रड्यूस करेंगे।वहीं, फिल्‍म का डायरेक्‍शन पंकज पराशर करेंगे, जिन्‍होंने ऑरिजनल 'चालबाज' का भी निर्देशन किया था।

इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता कोरोना पॉजिटिव, नेहा कक्कड़ ने लिखा : Get well soon

श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

इसकी जानकारी खुद श्रद्धा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर दी है। इसमें फिल्‍म से जुड़ी ये जानकारियां शामिल हैं। इसे शेयर करते हुए ऐक्‍ट्रेस ने बताया कि वह फिल्‍म को लेकर बेहद एक्‍साइटेड हैं। इसके बैकग्राउंड में ऑरिजनल फिल्‍म का ही स्‍कोर सुनाई दे रहा है।

सैम मानेकशॉ की बॉयोपिक का टीजर लॉन्च, बैकग्राउंड में गूंजी गुलजार की आवाज ने बताया फिल्म का नाम

ओरिजनल 'चालबाज' को किया गया था पसंद

बता दें,ओरिजनल 'चालबाज' साल 1989 में रिलीज हुई थी जिसमें स्वर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी का डबल रोल था। फिल्‍म में सनी देओल, रजनीकांत जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में थे। फिल्‍म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

पढ़ें एंटरटेनमेंट से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें- 

आलिया भट्ट, रुपाली गांगुली से लेकर नारायणी शास्त्री तक हुईं कोरोना संक्रमित, बी-टाउन के ये सेलेब्स भी हैं कोरोना की चपेट में

रुबीना दिलैक के शो 'शक्ति' में होगी एक और नई एंट्री, ये कलाकार निभाएंगे विलेन का किरदार

अभिनेता-निर्देशक तारिक शाह का मुंबई के निजी अस्पताल में निधन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement