Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रद्धा कपूर ने किया खुलासा, इस तरह की थी ‘हसीना पारकर’ की तैयारी

श्रद्धा कपूर ने किया खुलासा, इस तरह की थी ‘हसीना पारकर’ की तैयारी

श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हसीना पारकर’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की जिंदगी पर आधाारित है। श्रद्धा का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : September 14, 2017 13:55 IST
shraddha
shraddha

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हसीना पारकर’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की जिंदगी पर आधाारित है। फिल्म में अपने किरदार को लेकर श्रद्धा का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की है। श्रद्धा ने एक साक्षात्कार में कहा, “मुझे कहानी काफी पसंद आई। यह एक वास्तविक चरित्र है, जिसे अपने जीवन में काफी नुकसान उठाना पड़ा। यह फिल्म मेरे लिए चुनौतीपूर्ण थी। और मैंने हसीना का किरदार अपनी पूरी क्षमता के साथ निभाया है।“

उन्होंने आगे कहा कि, “इस फिल्म के बारे में मेरा रुख किसी अन्य फिल्म की तरह ही था। यह निर्देशक के नजरिए पर निर्भर है और हमने कहानी तथा चरित्र पर उतरने का प्रयास किया।“ उन्होंने कहा कि इस फिल्म से जुड़ने से पहले वह हसीना के बारे में कुछ नहीं जानती थी और निर्देशक अपूर्व लाखिया के शोध से उन्हें काफी मदद मिली। ('साहो' के सेट पर ‘बाहुबली’ प्रभास ने दिया श्रद्धा कपूर को ये खूबसूरत सरप्राइज)

श्रद्धा ने कहा कि अपूर्व लाखिया ने हसीना से मुलाकात की थी, उनके साथ कुछ समय भी बिताया था। इससे उन्हें समझाने का मौका मिला। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें हसीना से मिलने का मौका नहीं मिला क्योंकि उनका निधन हो गया था। उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और भूमिका के लिए 7 किलोग्राम वजन बढ़ाया। बता दें कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर ने दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाया है। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail