Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोई किरदार नहीं श्रद्धा कपूर के लिए ये चीज हैं ज्यादा चुनौतीपूर्ण

कोई किरदार नहीं श्रद्धा कपूर के लिए ये चीज हैं ज्यादा चुनौतीपूर्ण

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है। फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म ‘हसीना पारकर’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा वह अपनी अगली फिल्मों 'साहो' और 'साइना' की शूटिंग शुरू होने का भी बेसब्री से...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : September 11, 2017 14:32 IST
shraddha kapoor
shraddha kapoor

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हसीना पारकर’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। वैसे फिलहाल श्रद्धा के पास कई फिल्मों की लिस्ट है। जहां एक तरफ वह ‘हसीना पारकर’ में एक दमदार महिला की किरदार निभाती दिखेंगी वहीं अपनी अगली फिल्मों 'साहो' और 'साइना' की शूटिंग शुरू होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहीं है। श्रद्धा का कहना है कि किसी फिल्म की विधा उनके लिए चुनौती नहीं है बल्कि चुनौती हर फिल्म में अपने काम में सुधार लाने में निहित है। अपनी आगामी फिल्म 'हसीना पारकर' के प्रमोशन में व्यस्त श्रद्धा से पूछा गया कि वह रोमांटिक फिल्मों या भावनात्मक व सशक्त किरदार वाले फिल्मों में से किसे करना ज्यादा पसंद करती हैं।

इस पर उन्होंने यहां से कहा, "हर फिल्म की अपनी चुनौती होती है। मैं यह नहीं कह सकती कि प्रेम कहानी वाली फिल्म करना ज्यादा मुश्किल होता है या भावनात्मक फिल्में करना ज्यादा मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि मेरे लिए बेहतर काम करना और अपने काम में सुधार लाना है।" 'हसीना पारकर' के बाद श्रद्धा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक में काम करने जा रही हैं। साथ ही वह 'साहो' में प्रभाष के साथ नजर आएंगी। इन दोनों फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक 'साइना' की शूटिंग नहीं शुरू की है और वह इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर तैयारी कर रही हैं। (KRK के ट्वीट्स पर भड़कीं कंगना रनौत की बहन रंगोली, खुलेआम दिया करारा जवाब)

उन्होंने कहा कि अब वह 'साहो' की शूटिंग करेंगी। फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगू में होगी। फिल्म 'हसीना पारकर' में श्रद्धा अपने भाई सिद्धांत कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी, उन्होंने इसे शानदार अनुभव बताया। श्रद्धा ने कहा कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं होता कि उन्होंने अपने भाई के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि वक्त गुजरने के साथ दोनों इस फिल्म में साथ काम करने से जुड़ी यादों को ताजा करेंगे। फिल्म में वह मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के किरदार में हैं। श्रद्धा ने बताया कि यह एक ऐसी महिला की कहानी है, जिसे अपने जीवन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और बहुत कुछ खोना पड़ता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement