नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। अपनी इस फिल्म को लेकर श्रद्धा का कहना है कि उनकी नजर अब आने वाली फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ पर टिकी है, जिसमें उनके साथ बहु प्रतिभाशाली फरहान अख्तर है। उनका मानना है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस कलाकार को अन्य लोगों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के लिए जाना जाता है।
इसे भी पढ़े:- दिल्ली के प्रदूषण से बीमार हुईं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा ने बताया, “उनके बहुमुखी प्रतिभावान होने के लिए मैं वास्तव में उनकी प्रशंसा करती हूं लेकिन इसके अलावा वह वास्तव में एक गजब के व्यक्ति हैं। जिसमें मेरा मानना है कि उनमें सभी गुण मौजूद है। वह हरेक कलाकार को अपने सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।“ उनका कहना है, “यह बहुत बड़े दिल वाली बात है। वह बहुत ही निस्वार्थी है। और मैं सोचता हूं कि यह वास्तव में सोचने और काम करने का बहुत अच्छा तरीका है।“
श्रद्धा कपूर की यह फिल्म 2008 की हिट फिल्म ‘रॉक ऑन’ का सीक्वल है। इस फिल्म को लेकर श्रद्धा का कहना है, “मैं हमेशा किसी फिल्म के रिलीज होने से पहले घबराने लगती हूं और लोगों को यह लगेगा कि मैं फिल्म के उस बैंड में बिल्कुल फिट हो गई। मैं उम्मीद करती हूं कि लोग इस फिल्म और उसकी कहानी को पसंद करेंगे, जिसे हमलोगों ने बताने की कोशिश की है।“
श्रद्धा हालांकि अब अपनी आनेवाली फिल्मों की ओर देख रही हैं, जिसमें ‘ओके जानू’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई’ शामिल हैं।