Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या राजमौली की RRR में डेजी एडगर जोन्स की जगह नज़र आएंगी श्रद्धा कपूर?

क्या राजमौली की RRR में डेजी एडगर जोन्स की जगह नज़र आएंगी श्रद्धा कपूर?

डायरेक्टर एसएस राजामौली अभी अपनी फिल्म RRR को लेकर बिज़ी हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 15, 2019 15:55 IST
Daisy Edgar Jones, Shraddha Kapoor
Image Source : INSTAGRAM Daisy Edgar Jones, Shraddha Kapoor

डायरेक्टर एसएस राजामौली अभी अपनी फिल्म RRR को लेकर बिज़ी हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग हो गई है और आने वाले हफ्तों में पुणे में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म में ब्रिटिश एक्ट्रेस डेजी एडगर जोन्स को जूनियर एनटीआर के ओपोजिट कास्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया था। अब राजामौली डेजी के रिप्लेसमेंट की तलाश में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया जा रहा है।

श्रद्धा के अलावा इस रोल के लिए परिणीति चोपड़ा का नाम भी सामने आ रहा है। आलिया भट्ट और अजय देवगन के फिल्म में होने के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ होगी।

फिल्म में राम चरण स्वंतत्रता सेनानी अल्लुरी सीताराम राजू के रोल में दिखेंगे। वर्कआउट करने के दौरान उनके पैर में चोट भी आ गई है। फिलहाल वो ठीक हो रहे हैं और अगले हफ्ते पुणे में शूटिंग शुरू करेंगे।

श्रद्धा की बात करें तो वो वरुण धवन के साथ 'स्ट्रीट डांसर', प्रभास के साथ 'साहो' में नज़र आएंगी। इसके अलावा वो साइना नेहवाल की बायोपिक भी करने वाली थीं, लेकिन उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी और उनकी जगह परिणीति चोपड़ा ने ले ली है।

Also Read:

'भारत' से आया सलमान खान का लुक, पहली बार दिखा बिल्कुल अलग अंदाज

चीन में आयुष्मान खुराना की 'अंधाधुन' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

'साहो' के फिल्म सेट से प्रभास और श्रद्धा कपूर का रोमांटिक फोटो लीक, अलग अंदाज में दिखे 'बाहुबली'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement