मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बागी' को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म में श्रद्धा कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने काफी कम वक्त में दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है। लेकिन जिसके इतने चाहने वाले हैं वह अभिनेत्री आखिर किसकों पसंद करती हैं? इस बात की जानकारी हाल ही में श्रद्धा ने खुद दी है। श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह प्रियंका चोपड़ा की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उनका मानना है कि वह निरंतर अपने काम के जरिए खुद को साबित कर रही हैं। श्रद्धा से उनके आदर्श के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से प्रियंका चोपड़ा की प्रशंसक रही हूं। मुझे ऐसा लगता है कि जो भी काम उन्होंने किया है, उसमें उन्होंने निरंतर खुद को साबित किया है।"
इसे भी पढ़े:- सामने आया श्रद्धा-टाइगर की 'बागी' का पहला पोस्टर
अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'बागी' के नए गीत 'गेट रेडी टु फाइट' के लांच पर यह बयान दिया। हाल ही में प्रियंका को 'टाइम' पत्रिका के '100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों' की सूची में शामिल किया गया और 'बेवॉच' में उनके सह-कलाकार ड्वेन जॉनसन ने भी उनकी तारीफ की।
आगामी फिल्म 'बागी' में अपने सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ की भी श्रद्धा ने खूब प्रशंसा की। फिल्म के गीत 'गेट रेड्डी टू फाइट' में उनके मारधाड़ दृश्यों के बारे में श्रद्धा ने कहा, "मैंने जब वीडियो देखा, तो मैं सोफे से लगभग गिरने वाली थी। मुझे अब भी भरोसा नहीं होता।"
श्रद्धा का कहना है कि बॉलीवुड फिल्म में पहली बार किसी अभिनेता ने इस तरह के मारधाड़ वाले दृश्य किए हैं।