बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के कजिन प्रियांक शर्मा और शज़ा मोरानी की हिंदू रिवाज से होने वाली शादी समारोह को टाल दिया गया है। शादी समारोह को महाराष्ट्र में बढ़ते हुए कोविड-19 मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान शादी-विवाह पर गेस्ट्स की संख्या की सीमा निर्धारित की गई है। पिछले महीने कोर्ट मैरिज करने के बाद, ये कपल कानूनी रूप से शादी के बंधन में बंध गए हैं और मालदीव में प्रीवेडिंग सेरेमनी को होस्ट कर रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि शज़ा के अंकल ने मोहम्मद मोरानी ने परिवार के इस निर्णय को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा, ''हम कानून का सम्मान करते हैं और किसी को भी जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं।''
इस समय मालदीव में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और वरुण धवन जैसी बॉलीवुड की कई हस्तियां इस कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल हो रही हैं। प्रियांक अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे हैं, शज़ा फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी हैं।
कोर्ट मैरिज के बाद, परिवारों ने एक पार्टी रखी जिसमें अनिल कपूर, बोनी कपूर, सनी देओल, पूनम ढिल्लों, भाग्यश्री, जूही चावला, निखिल द्विवेदी, राजकुमार संतोषी, और अन्य लोग शामिल थे।