Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिल्ली के प्रदूषण से बीमार हुईं श्रद्धा कपूर

दिल्ली के प्रदूषण से बीमार हुईं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिलहाल वह इसके प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। पिछले दिनों वह इसके प्रचार के लिए दो दिनों से दिल्ली में थीं...

India TV Entertainment Desk
Updated : November 09, 2016 18:20 IST
shraddha
shraddha

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिलहाल वह इसके प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। पिछले दिनों वह इसके प्रचार के लिए दो दिनों से दिल्ली में थीं और कुछ वक्त से दिल्ली का प्रदूषण सभी के बीच चिंता का विषय बना हुआ था। श्रद्धा भी शहर के प्रदूषण की वजह से परेशान हुईं।

इसे भी पढ़े:-

फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और शशांक अरोड़ा के साथ श्रद्धा पिछले 2 दिन से दिल्ली में थीं। अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वह प्रकृति को बचाने की दिशा में काम करें। उन्होंने ट्विटर पर कहा, फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ के प्रचार के लिए 2 दिनों से दिल्ली में थी और खांसी के साथ उनकी वापसी हुई जो वहां के प्रदूषण की वजह से हुई। प्रदूषण युक्त धुंध और ठीक ढंग से सांस भी नहीं लेना बहुत परेशान करने वाला था। हमें अपना कुछ समय अपने पर्यावरण के लिए देना चाहिए।“

दिल्ली दिवाली के बाद से ही धुंध की चपेट में थी और स्थिति को सामान्य करने के लिए कई एहतियाती उपाय किए गए।

श्रद्धा की फिल्म रॉक ऑन 2 इसी शुक्रवार 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह यह 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ का सीक्वल है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement